सीसीटीवी में कैद हुई डॉक्टरों द्वारा किशोर को पीटने की घटना
कानपुर. UP के कानपुर में डॉक्टरों का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. यहां एक नाबालिग की दस की संख्या में रहे डॉक्टरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. हैलेट अस्पताल में डॉक्टरों की क्रूरता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सरेआम एक युवक और नाबालिग को पीटने के मामले में पुलिस से शिकायत होने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन इस बीच जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टरों के समर्थन में उतर आए.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल में मरीजों के तीमारदार और डॉक्टरों के बीच लड़ाई झगड़ा मारपीट कोई नई बात नहीं है. गाहे-बगाहे इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं लेकिन कोई सबक देने वाली कार्रवाई आज तक नहीं हुई, ऐसे में 14 मार्च को डॉक्टरों द्वारा घेरकर एक नाबालिक को पीटने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ एक बार फिर से हड़कंप मच गया. पीड़ित पास में ही स्थित स्वरूप नगर थाने गया लेकिन थाना पुलिस ने उसे टरका दिया.
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से शिकायत करने पर गंभीर धाराओं में एक नामजद जबकि 10 अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया जिसमें जबरन मारपीट और जान से मारने की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और आकाश शर्मा पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर डॉक्टरों द्वारा पीड़ित को पीटने की वजह क्या रही. दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर हैलट अस्पताल परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ.
इस वीडियो में कई डॉक्टर एक नाबालिग को घेरकर पीट रहे हैं, वहीं आकाश शर्मा जो कानपुर के विष्णुपुरी इलाके का रहने वाला है उसने जब नाबालिग को बचाने की कोशिश की तो उसे भी डॉक्टरों ने पीट दिया. डॉक्टरों द्वारा अपनी पिटाई की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई. जिसके बाद स्वरूप नगर थाने में डॉक्टर कुलदीप पर नामजद जबकि 10 अज्ञात डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज की गई. हालांकि गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने से डॉक्टरों में काफी रोष है और अंदर खाने से खबर है कि डॉक्टर इस मामले को लेकर हड़ताल पर जाने की चर्चा कर रहे हैं और उन्हें समझाने का प्रयास चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP news