रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: मौजूदा समय सोशल मीडिया का है. ऐसे में वायरल होने के लिए या फिर सोशल मीडिया के जरिए लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग कार और बाइक से स्टंट करते नजर आते हैं. कभी-कभी तो जानलेवा स्टंट तक करते नजर आते हैं. ऐसे में ना सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही वायरल वीडियो को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने इन स्टंट राइडर्स पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टंट के वीडियो को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने अब इन पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस द्वारा दो नंबर जारी किए गए हैं. जिसमें लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें सड़क पर कहीं पर भी कोई स्टंट करता हुआ दिखाई दे तो वह उसका वीडियो बनाकर या उसके बारे में फौरन पुलिस को इन नंबरों पर जानकारी दें. ताकि पुलिस उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
जानिए क्या है कंप्लेंट नंबर
सड़कों पर या फिर किसी पब्लिश प्लेस पर यदि कोई स्टंटबाजी या फिर सोशल मीडिया के नाम पर खतरनाक कार्य कर रही है तो कमिश्नरेट पुलिस ने दो नंबर पहला 9454400447 तो वहीं दूसरा 7002022015 नंबर जारी कर शिकायत करने की बात कही है. आपको बता दें कि बीते 26 जनवरी को कानपुर के गंगा बैराज पर एक बाइक राइडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बाइक पर तिरंगा लेकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहे थे.
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस ने जिसे अरेस्ट वह आरोपी युवक नहीं था जो स्टंट कर रहा था. क्योंकि जिस बाइक से स्टंट किया जा रहा था वह हरे रंग की थी. वहीं पुलिस ने जो गाड़ी पकड़ी थी उसका रंग काला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, Kanpur Police, UP news, Viral videos