रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. लोगों की लगातार मांग थी कि एक ही जगह ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सारे काम किए जाएं. अब विभाग ने एक ही जगह ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सारे करने का निर्णय लिया है. कानपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कई दिनों से इसके लिए शासन स्तर पर यहां से लेटर जारी किया गया था जो अप्रूव हो गया. अब पनकी में काम चालू कर दिया गया है. 8 महीने में वहां सेंटर तैयार हो जाएगा और फिर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सारे काम वहीं होंगे.
अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कानपुर वासियों को सबसे पहले आरटीओ विभाग के सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय जाना पड़ता है. जहां पर उनका टेस्ट होता है और वहीं पर उनकी फोटो और बायोमेट्रिक ली जाती है. जिससे उनका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनता है. जिसके बाद 6 महीने का समय रहता है परमानेंट कराने के लिए. एक महीने बाद परमानेंट के लिए तारीख मिलती है वही परमानेंट के लिए अभ्यार्थी को पनकी में बने विभाग के ट्रैक में जाकर गाड़ी चलानी पड़ती है. टू व्हीलर के लिए अलग ट्रैक है और फोर व्हीलर के लिए अलग.
स्थिति यह है कि एक काम के लिए सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय आना पड़ता तो दूसरे काम के लिए वहां से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित दूसरे कार्यालय जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना तो करना ही पड़ता है, साथ ही काम आसानी से और जल्दी करवाने के चक्कर में कई बार लोग दलालों के चंगुल में भी फंस जाते हैं. लंबे समय से कानपुर के लोग कह रहे थे कि इस पूरी प्रोसेस को सरल किया जाना चाहिए. अब कवायद शुरू हो गई है और कुछ ही महीनों के इंतजार के बाद यह संभव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Driving license, Kanpur news