होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /हाय... मेरी स्वीटी का मोबाइल ले भागे लुटेरे, जब सड़क छाती पीट-पीटकर रोने लगा शख्‍स और फिर...

हाय... मेरी स्वीटी का मोबाइल ले भागे लुटेरे, जब सड़क छाती पीट-पीटकर रोने लगा शख्‍स और फिर...

पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों का पीछा करता हुआ ई-रिक्शा चालक दिखा.

पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों का पीछा करता हुआ ई-रिक्शा चालक दिखा.

kanpur news: ई-र‍िक्‍शा चालक रोते-रोते वह सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि यह उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल गिफ्ट किया है. उस की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मोबाइल मेरी बीवी ने मुझे दिया था, मोबाइल लुटेरे ले भाग गए.
पल्सर सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए.

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के ग्राम उत्तरीपुरा उस वक्त नजारा देखने को मिला जब पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों का पीछा करता हुआ ई-रिक्शा चालक दिखा. आगे-आगे तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले और उसका पीछा करते हुए ई रिक्शा चालक चिल्लाता हुआ नजर आया. कुछ दूरी पर जाकर ई-रिक्शा चालक जोर-जोर से रोने लगा. मेरी स्वीटी का है, मोबाइल स्वीटी ने दिया था मुझे. मोबाइल मेरी बीवी ने मुझे दिया था, मोबाइल लुटेरे ले भाग गए.

बिल्हौर क्षेत्र ग्राम उत्तरीपुरा के श्री राम ई-रिक्शा चालक मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी अचानक पल्सर सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए. जब तक कि वह कुछ समझ पाता लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए, जिसके बाद ई-रिक्शा काफी दूर तक बाइक सवार उन लुटेरों का पीछा किया. मगर कहीं छूमंतर हो गए.

फटाफट प्यार! रात में ज‍िस प्रेम‍िका ने म‍िलने बुलाया, सुबह होते ही बन गई पत्‍नी, पढ़ें यह द‍िलचस्‍प लव स्‍टोरी

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

ई-र‍िक्‍शा चालक रोते-रोते वह सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि यह उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल गिफ्ट किया है. उस की स्वीटी का मोबाइल लुटेरे ले गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. क्योंकि ना तो ई रिक्शा चालक लुटेरों का नंबर ठीक से पढ़ पाया और ना ही आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है. फिर भी पुलिस इसे पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पीड़ित ई रिक्शा चालक मायूस और परेशान बस एक बात बार-बार दोहरा रहा था कि यह मेरी स्वीटी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर मोबाइल दिया लुटेरे से ले गए और यह कहते हुए उसकी आंख में आंसू भी आ गए

Tags: Kanpur news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें