कानपुर. कानपुर (Kanpur News) में बीती रात टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus Accident) ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से 7 लोगों को टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और चार को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं लोगों को रौंदने के बाद भागने की कोशिश में ये ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई. हालांकि ई बस का ड्राइवर मौका पाकर वहां से निकला.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ये इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की ओर जा रही थी. पुल उतरते ही चालक ने बस को उल्टी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया और जो भी बीच में मिला उसको रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें से तीन की शिनाख्त हो पाई है. इस हादसे में जान गंवाने वालों में लाटूश रोड निवासी 26 वर्षीय शुभम सोनकर, 25 साल की ट्विंकल सोनकर और बेकनगंज के रहने वाले 24 वर्षीय अरसलान शामिल हैं. वहीं अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है.
आरएम डीवी सिंह का कहना है कि ई-बस संख्या यूपी 78 जीटी 3970 बस से हादसा हुआ है. ई-बसों के संचालन और मेंटीनेंस का जिम्मा निजी एजेंसी पीएमआई को है. उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह से हादसा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bus Accident, Kanpur accident, Kanpur news
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन