कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर जबरन बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है.
नाबालिग ने अपने पिता की करतूत पुलिस से शिकायत की है. नाबालिग का आरोप है कि 2012 से पिता लगातार उससे रेप कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा पांच इलाके में रहने वाले केडीए सुपर वाइजर अपने माता-पिता और सत्रह साल की बेटी के साथ रहता है. सुपरवाइजर की पहली पत्नी की बीमारी के कारण 2004 में मौत हो गई थी. दोनों के दो बच्चे है, जिसमें बेटा अपने परिवार के साथ अलग रहता है. छोटी बेटी पिता के साथ रहती है. बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी पर वह शादी के छह माह बाद उसे छोड़कर भाग गई.
सुपरवाइजर की नाबालिग बेटी का आरोप है कि पिता 2012 से लगातार उसके साथ रेप कर रहे है. उसने बताया कि पिता उससे जबरन मारपीट कर कपड़े उतरता है और रेप करता है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. इसकी शिकायत जब अपने बाबा और दादी से भी कई बार की पर उन्होंने भी कुछ नहीं किया. घर आने वाले रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी दी पर उन्होंने भी कुछ नहीं किया, लेकिन सभी रिश्तेदारों ने घर आना छोड़ दिया. इसके साथ मोहल्लेवालों को जब बताया तो उन्होंने कहा कि अपने बाप की करतूत पुलिस को बताओ.
नाबालिग ने बताया कि पंद्रह अगस्त को जब मोहल्ले में पुलिस आई थी तब पुलिस को पूरी बात बताई थी, लेकिन पुलिस ने भी कुछ नही किया. तब जाकर आज पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी और तब पुलिस आई है. पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. नाबालिग ने पिता पर आरोप लगाया है कि मेरी पढ़ाई लिखाई भी बंद करा दी है.
वही आरोपी पिता का कहना है कि बेटी उन पर गलत आरोप लगा रही है. यह घर के बाहर इधर-उधर घूमती है. जब इसके लिए रोक टोक की तो उसने मेरे ऊपर रेप का आरोप लगा दिया.
गोविन्द नगर सीओ विशाल पाण्डेय ने बताया कि नाबालिग से महिला कांस्टेबल पूछताछ कर रही हैं. आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 01, 2015, 12:35 IST