कानपुर के चकेरी इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों पर गोली बरसा कर 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें, कि श्यामनगर इलाके में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों साथ काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां बृजेश श्रीवास्तव अपनी ऑफिस से रूपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक जमा करने जा रहे थे.
इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने कर्मचारियों पर तमंचे से फायर कर दिया. और रुपएं से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल कर्मचारी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरु कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2016, 17:12 IST