मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस जा रहे उन्नाव के सर्राफा व्यवसायी की बोलेरो कार रविवार रात गंगा बैराज पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
उन्नाव के बीघापुर मगरायर निवासी सर्राफा व्यवसायी महेश कुमार की मौसी के बेटे गुड्डन की वरीक्षा कानपुर में थी. कार्यक्रम में शामिल होकर महेश अपनी पत्नी मोहिनी (40) बेटी सानिया (10) व बेटी रुनझुन (सात माह) के साथ शहर में आए थे. साथ में उनका छोटा भाई दिनेश, उसकी पत्नी माला (37) भी थी. उन्होंने रायबरेली के लालगंज के राजेश (40) की बोलेरो किराए पर ली थी. बोलेरो में महेश का भाई रिंतू उसकी पत्नी कुसमा व उसकी बेटी साक्षी भी थी.
कार्यक्रम के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे. गंगा बैराज मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भेजा जहां मोहिनी, सानिया, रुनझुन, माला व राजेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 26, 2015, 11:46 IST