रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह कल आयोजित किया गया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जबकि इस खास मौके पर रायबरेली के पूर्व विधायक व कमला नेहरू पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने विश्वविद्यालय को 1 करोड़ रुपए की राशि दी थी, जिसको लेकर उनका सम्मान राज्यपाल ने किया. विश्वविद्यालय में भवन निर्माण के लिए पूर्व विधायक द्वारा या राशि दी गई थी. उनकी बेटी कानपुर विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है. इस दौरान राज्यपाल से मिलने के दौरान उन्होंने अपना एक दर्द भी राजपाल से साझा किया. जिसके बाद राजपाल भी भावुक हुईं और उन्होंने अपने भाषण में उसका जिक्र भी किया. जानिए क्या था पूर्व विधायक का दर्द
रायबरेली के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बेहद भव्य तरीके से की थी. उन्होंने उसकी शादी में लगभग एक करोड रुपए खर्च किए थे. ताकि उसकी बेटी सुख चैन से रह सके. उन्होंने उसकी शादी की राजघराने में की थी, लेकिन उसका पति शराब का लती है. इतना ही नहीं उसके माता-पिता भी देर रात तक शराब पीते हैं और सुबह देर तक उठते हैं बेटी का पति रोज शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. उसको मारने तक की धमकी देता है. उसकी इस आदत से तंग आकर मैं अपनी बेटी को अपने घर ले आए हैं और बेहद परेशान हैं.
उन्होंने बताया कि आज राजपाल से जब उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने अपनी इस समस्या के बारे में उनको बताया. राजपाल ने इस समस्या का तुरंत संज्ञान लिया और उनसे कहा कि पहले वे इस मामले में एफआइआर दर्ज कराएं उसके बाद मैं खुद उनकी और उनकी बेटी को न्याय दिलाएंगी.
जनता से राज्यपाल की अपील
पूर्व विधायक की इस समस्या को सुन राज्यपाल खुद भावुक हो गईं और अपने भाषण में उन्होंने देश भर में लोगों से यह अपील भी कर दी कि शराबी और दहेज लोभियों के यहां लोग शादी ना करें.
.
Tags: Anandi Ben Patel Big Statement, Kanpur news, UP Government
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल