त्तर प्रदेश के कानपुर में एक पत्नी का प्रेमी के साथ चले जाने के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला है.
पति को छोड़कर किसी पत्नी के चले जाना कोई बड़ी बात नहीं है. देश में आए दिन इस तरह के मामले देखने को मिलते ही रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पत्नी का प्रेमी के साथ चले जाने के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. पत्नी के यूं चले जाने के बाद से पति रोटी लेकर दरदर ठोकर खा रहा है. पढ़ें क्या है इस पति की दर्दनाक कहानी…
कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रईस नाम का एक शख्स लालू की पत्नी रीमा को लेकर फरार हो गया तो पति लालू आज हाथों में रोटी लेकर पत्नी को ढूंढने की शिकायत करने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच गया. जहां पुलिस अधिकारी से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाते हुए फरियाद करने लगा कि सर कोई रोटी बनाने वाला नहीं है कोई रोटी नहीं देता है. मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए, इसीलिए मैं रोटी लेकर आया हूं. पुलिस अधिकारी भी उसकी हालत को देखकर हैरान रह गए.
फिल्मी सीन नहीं है रियल लाइफ, एक दिन की दुल्हन, शादी की अगली सुबह नहाने गई तो…
दरअसल, यह पूरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है जहां शादी के बाद लालू और रीमा एक साथ रहते थे. अचानक उनके संपर्क में रईस नाम का व्यक्ति आया, जिसने उनके परिवार में निकटता बढ़ाई. इसके बाद अचानक उसकी पत्नी रीमा कहीं गायब हो गई, जिसको लेकर वह हैरान-परेशान रहने लगा. पहले अपने रिश्तेदार नातेदारी और सगे संबंधियों के यहां पता करने लगा. थक हार के उसने बजरिया पुलिस को सूचित किया.
वहीं पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी गायब नहीं हुई है, बल्कि उसे रईस नाम का शख्स लेकर चला गया है. इसके बाद से वह थाने के चक्कर लगा रहा है. थक हारकर और परेशान होकर अब वह हाथ में रोटी लेकर पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. आज अपनी बीवी की याद में परेशान पति हाथ में रोटी लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा.
करिश्मा की बारात लेकर आया तो श्मशान बना दूंगा… जब सिरफिरे प्रेमी ने चिपकाया दूल्हे के घर पर पोस्टर
परेशान पति से पूछे जाने पर कि हाथ में रोटी लेकर क्यों घूम रहे हो? तो उसने अधिकारियों को बताया कि मेरे घर में रोटी बनाने वाला कोई नहीं है. बीवी के चले जाने के बाद से मुझे कोई रोटी नहीं देता. इसलिए मैं रोज बाजार से रोटी लेकर आता हूं और इस पुलिस कार्यालय में आकर बैठता हूं कि शायद मुझे मेरी पत्नी को वापस करवाने में पुलिस मेरी मदद करे. पीड़ित की बात सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर भी चुप हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP news