यूपी के कानपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
कानपुर. यूपी के कानपुर में पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल को दहला देने वाली एक घटना हुई है. कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालाव गांव में हुई इस घटना में पति-पत्नी दोनों ने अपनी जान एक साथ दे दी. मामला पत्नी के जन्मदिन में जाने से जुड़ा था जो पूरे परिवार पर भारी पड़ गया. इस मामूली बात को लेकर पति-पत्नी का मंधना स्टेशन पर ही झगड़ा हुआ और फिर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
मामला चौबेपुर का है. बताया जाता है कि पत्नी अंजना और पति राजकिशोर, दोनों ही प्राइवेट जॉब करते हैं. दोनों ही सुबह एक साथ निकलते हैं और रात में घर भी एक साथ वापस आते हैं. मगर बुधवार को अंजना को अपने मित्र के यहां जन्मदिन से आने में देरी हो गई जिसको लेकर पति-पत्नी का विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ट्रेन की ओर दौड़े और ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.
जब रात भर माता-पिता घर नहीं आए तो उनकी तीन बेटियां और एक बेटा उन्हें ढूंढने निकले तो पता चला मंधना स्टेशन के पास दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि उन्हें सुबह पता चला. न जाने क्यों इस तरह का फैसला उनके परिजनों ने लिया. परिवार का सब कुछ बर्बाद हो गया. आपको बता दें कि राजकिशोर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी के चलते दोनों ही लोग प्राइवेट जॉब करते थे. पत्नी ब्लू वर्ल्ड में काम करती थी तो वहीं पर थी डेली वेजेस पर मजदूरी करता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Kanpur news, Suicide, UP news