रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
Kanpur IIT Robot: अब किसानों की फसल का ख्याल रोबोट रखेंगे. दरअसल आईआईटी कानपुर और कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय ने मिलकर एक खास रोबोट तैयार किया है. यह रोबोट अब किसानों का साथी बनेगा. बता दें कि यह रोबोट किसानों की फसलों की भी देखरेख करने का काम करेगा. आइए जानें सबकुछ…
अक्सर देखा जाता है कि किसानों को खेती करने के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चाहे वह फसलों में लगने वाले कीट हों या फिर खेतों में फर्टिलाइजर और दवाओं का छिड़काव हो. इन सभी कामों में किसानों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब यह सारी जिम्मेदारी रोबोट उठाएगा, जो आईआईटी कानपुर और सीएसए के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है. इसका सफलतापूर्वक ट्रायल भी किया जा चुका है और इसे पेटेंट भी करा लिया गया है. यह रोबोट फसलों में होने वाले रोगों का पता पत्ती से लगाकर उनको जड़ से खत्म करने का काम करेगा. यह रोबोट कैमरा, विभिन्न तरीके के सेंसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग समेत कई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. यही नहीं, यह टेक्नोलॉजी के प्रयोग से खेती को किस तरीके से बढ़ावा दिया जा सकता है, इसको लेकर भी काम करेगा.
किसानों का साथी बनेगा रोबोट
कानपुर के चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके विश्वास ने बताया कि यह खास रोबोट आईआईटी कानपुर और सीएसए कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है. यह किसानों का सबसे बड़ा साथी बनकर निकलेगा. यह किसानों के तरह ही फसलों की देखरेख करेगा और उनका रखरखाव करेगा. इस रोबोट को तैयार करने में कैसी विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एस के विश्वास, डॉक्टर किशन लाल, डॉक्टर शिवम कुमार, डॉ अरशद हुसैन और सौरव कुमार शामिल है. तो वहीं आईआईटी कानपुर की ओर से प्रोफेसर बिशाख भट्टाचार्य, महेंद्र कुमार, अनिरुद्ध भट्टाचार्य, अभिषेक कुमार सिंह, दिव्य ज्योति पांडे और चेतन वशिष्ठ शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmers, Iit kanpur, Kanpur news, Robot