अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: आईआईटी कानपुर ने दृष्टिबाधितों के लिए एक ऐसी स्मार्ट वॉच तैयार की है, जो ना सिर्फ समय बताएगी बल्कि स्वास्थ्य के सभी मानकों को लेकर भी अपडेट करेगी. दृष्टिबाधितों की मदद के लिए आईआईटी कानपुर बड़ी मात्रा में इसका उत्पादन कराने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस घड़ी को हैप्टिक स्मार्टवॉच का नाम दिया गया है. वहीं इसके निर्माण और बिक्री के लिए आईआईटी कानपुर में एम्ब्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ टेक्निकल एमओयू के तहत समझौता भी किया है.
बताते चलें कि इस घड़ी को आईआईटी कानपुर में नेशनल सेंटर फॉर फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफ़ेसर सिद्धार्थ पंडा और विश्वराज श्रीवास्तव द्वारा विकसित किया गया है. यह घड़ी नॉवेल टच सेंसेटिव हैप्टिक स्मार्ट वॉच के रूप में है इसके दो वेरिएंट लाए गए हैं.
अभी बाजार में जो घड़िया नेत्रहीन लोगों के लिए उपलब्ध हैं. उनमें आमतौर पर इस पर टॉकिंग, कंपिंग और बेल आधारित टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं. यह घड़ियां उतनी सफल नहीं हैं और इनका प्राइस भी बेहद अधिक है. जिससे हर किसी के उपयोग में यह नहीं आ सकती हैं. जिसको देखते हुए आईआईटी कानपुर ने इस हैप्टिक घड़ी का निर्माण किया है. जिसके तहत हर नेत्रहीन और दृष्टिबाधित तक यह घड़ी पहुंच सके और उन्हें समय और स्वास्थ संबंधी चीजों के बारे में जानकारी लेने में कोई परेशानी ना हो.
जानें क्या है खासियत?
इस घड़ी की बात की जाए तो इसमें कई ऐसे स्मार्ट फीचर हैं, जो आज के समय में बेहद जरूरी हैं. जिसमें हार्टबीट, स्टेप काउंट, हाइड्रेशन रिमाइंडर जैसे स्वास्थ्य मापदंड रखे गए हैं. वही इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसको बनाने में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, वह इसे और मजबूत बनाती है.
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने बताया कि यह घड़ी नेत्रहीनों और दृष्टिबाधितो के लिए वरदान साबित होगी. इस हेप्टिक स्मार्टवॉच का विकास आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया है. यह एक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अलग उपलब्धि भी है. क्योंकि बेहद कम दामों में एडवांस टेक्नोलॉजी की घड़ियां नेत्रहीनों को उपलब्ध कराई जाएंगी. इस घड़ी का जल्द बड़े स्केल में उत्पादन एम्ब्रेन इंडिया द्वारा किया जाएगा. अब कम कीमतों में इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Iit kanpur, Uttar pradesh news
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे