होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सिर्फ 250 रुपये में AC से मिलेगी बैक्टीरिया-वायरस मुक्त शुद्ध हवा! IIT कानपुर ने तैयार किया स्‍पेशल फिल्‍टर

सिर्फ 250 रुपये में AC से मिलेगी बैक्टीरिया-वायरस मुक्त शुद्ध हवा! IIT कानपुर ने तैयार किया स्‍पेशल फिल्‍टर

X
आईआईटी

आईआईटी कानपुर

IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटेड कंपनी ने एक ऐसा फिल्टर तैयार किया है, जो एसी में लगा देने के बाद आपको बैक्टीरि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. गर्मियां शुरू होते ही लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं. एसी बाहर की हवा को घसीट कर हमें ठंडी हवा देता है, लेकिन इस हवा में कई बार वायरस और बैक्टीरिया घुले होते हैं, जो हमारे लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं. हालांकि अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटेड कंपनी ने एक ऐसा फिल्टर तैयार किया है, जो एसी में लगा देने के बाद आपको बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त ठंडी हवा देगा.

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और इनक्यूबेटर डॉ संदीप पाटिल की कंपनी ने यह जाली (फिल्टर) तैयार की है. इसे ऐसी के फिल्टर में लगा देने से ना सिर्फ हवा शुद्ध होगी बल्कि वायरस और बैक्टीरिया से भी मुक्त होगी.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

वायरस और बैक्टीरिया को करेगी नष्ट
यह फिल्टर एसी के जाली के ऊपर लगा दिया जाएगा. इसके बाद हवा में मौजूद सभी वायरस और बैक्टीरिया जब ऐसी के अंदर जाएंगे तो इस फिल्टर के माध्यम से वह निष्क्रिय हो जाएंगे और हमें शुद्ध और ठंडी हवा मिलेगी. डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि फिल्टर को नैनो पार्टिकल निर्मित फाइबर से तैयार किया गया है, जो ना सिर्फ वायरस और बैक्टीरिया को रोकता है बल्कि उनको निष्क्रिय भी कर देता है. उन्होंने बताया कि इस फिल्टर की टेस्टिंग भारत और अमेरिका की प्रयोगशाला में हुई है, जहां इसको 99 फीसदी कारगर माना गया है.

डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि इस फिल्टर को स्वासा एयर फिल्टर नाम दिया गया है. यह एंटी माइक्रोबियल्स और एंटीवायरल है. यह देश और विदेश हर जगह ऑफलाइन और ऑनलाइन कमर्शियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह मात्र 250 रुपये में मिल जाएगा. यही नहीं, यह 6 महीने तक यह पूरी गुणवत्ता के साथ काम करेगा.

Tags: AC, Iit kanpur, Kanpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें