रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह, कानपुर
कानपुर: अब आंखों से जुड़ी हर जन्मजात और असाध्य बीमारी का इलाज मिल सकेगा. यह मुमकिन हो पाएगा रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड और आईआईटी कानपुर की मदद से. जी हां आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई जीन थेरेपी की टेक्नोलॉजी का रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया गया है. जिसके बाद आप रिलायंस लाइफ साइंसेज जीन थेरेपी टेक्नोलॉजी की मदद से उत्पाद तैयार कर आंखों से संबंधित रोगों का इलाज करने के दिशा में काम करेगा.
आईआईटी कानपुर लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहा है इसी क्रम में आईआईटी कानपुर द्वारा जीन थेरेपी तैयार की गई है. आईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग के जय धरण गिरिधर राव और शुभम मौर्य ने एक जीव के जीन में बदलाव करके अनुवांशिक बीमारी का इलाज करने के लिए जीन थेरेपी डेवलप की थी, जिसका पेटेंट भी करा लिया गया था. इसी थेरेपी की मदद से अब रिलायंस लाइफ साइंसेज आंखों की बीमारी के लिए कई उत्पाद तैयार करेगा. जिससे आंखों के बीमारियों इलाज में मदद मिल सके.
मील का पत्थर
आईआईटी कानपुर के बीएसबी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर जे जी राव ने बताया कि हम लोगों द्वारा तैयार की गई जीन थेरेपी का लाइसेंस रिलायंस लाइफ साइंसेज को दिया गया है, जो इस थेरेपी के मदद से उत्पाद तैयार करेंगे. जिनका उपयोग आंखों की बीमारियों के इलाज में किया जाएगा. यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा.
आंखों के रोगों के इलाज के लिए एक नई क्रांति
रिलायंस लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष केवी सुब्रमण्यम ने कहा, आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर हम काम करने के लिए बेहद खुश हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी से आंखों के रोगों के इलाज के लिए एक नई क्रांति आएगी. रिलायंस लाइफ साइंसेज एक शोध-संचालित, चिकित्सा जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है और हम सहयोग करने और लेने के लिए रोमांचित हैं. रिलायंस लाइफ साइंसेज अपूर्ण नैदानिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई जीन थेरेपी विकसित कर रही है.
मरीजों को फायदा
जीन थैरेपी के अलावा, रिलायंस लाइफ साइंसेज मानव और पशु स्वास्थ्य टीकों और mRNA उत्पादों की एक श्रृंखला विकसित कर रही है. जीन और सेल थैरेपी उत्पादों की एक नई और अभिनव धारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसका उद्देश्य बायोसिमिलर और फार्मास्युटिकल उत्पादों में रिलायंस लाइफ साइंसेज के मजबूत खेप को मजबूत करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eyes, Iit kanpur
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...
Vande Bharat: जयपुर पहुंची खुशियों की ट्रेन, झूम उठे लोग, जंक्शन पर सेल्फी लेने की मची होड़
IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?