होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /IPL की तर्ज पर अब भारत में होगा आईसीएल का आयोजन, जानिए क्या है खास

IPL की तर्ज पर अब भारत में होगा आईसीएल का आयोजन, जानिए क्या है खास

Indian chess League: देश भर से 6 से 8 टीमें बनाई जाएंगी, जो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, देश के विभिन्न राज्यों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर.
क्रिकेट की प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने तो विश्वभर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके साथ ही फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस के भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हुआ करते हैं. कई लीग होती रहती हैं. लेकिन शतरंज यानी चेस की कोई बड़ी लीग नहीं होती है.अब पहली बार आईपीएल की तर्ज पर आईसीएल की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें देश भर से 6 से 8 टीमें हिस्सा लेंगी. यह बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर होगा. इसमें भी अलग-अलग फ्रेंचाइजी अलग-अलग टीमें खरीदेंगी. इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

शह और मात के खेल शतरंज को अब देश नहीं बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के लिए इस इंडियन चेस लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन इंडियन चेस फेडरेशन कर रही है. जिसके तहत देश भर से 6 से 8 टीमें बनाई जाएंगी. जो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे तो. वहीं सीमित संसाधनों के तहत विदेशी खिलाड़ी भी इन टीमों में शामिल किए जाएंगे. यह प्रतियोगिता चेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर और देश में खेलों में किस को बढ़ावा देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.

बौद्धिक विकास और राष्ट्र गौरव बढ़ाएगा
इंडियन चेस फेडरेशन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर पहली बार देश में इंडियन चेस लीग का आयोजन किया जा रहा है. जो वर्ष 2023 के अंत तक होगा. इस प्रतियोगिता से चेस एक संजीवनी मिलेगी. देश में लोग इसके प्रति जागरूक होंगे. हर परिवार से एक बच्चा इस गेम को जाने और खेले यह मेरा प्रयास है. उन्होंने कहा कि जहां आज के समय बच्चे वीडियो गेम खेलते रहते हैं. जिससे उनका बौद्धिक विकास नहीं बल्कि बौद्धिक पतन होता है. ऐसे में अगर बच्चे चेस की ओर बढ़ेंगे तो इससे उनका बौद्धिक विकास भी होगा और चेस के क्षेत्र में भारत देश पूरी दुनिया में एक अलग पहचान भी बनाएगा.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Chess, IPL

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें