होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अब करौली बाबा रोकेंगे रूस-यूक्रेन का युद्ध, सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को दिलाएंगे शांति

अब करौली बाबा रोकेंगे रूस-यूक्रेन का युद्ध, सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को दिलाएंगे शांति

X
करौली

करौली बाबा

बाबा के द्वारा साधन असाध्य रोगों के इलाज के लिए 1 दिन का इलाज किया जाता है, जिसका शुल्क डेढ़ लाख लिया जाता है, इसमें हवन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह, कानपुर
कानपुर.
 नोएडा के डॉक्टर के एफआईआर दर्ज कराने के बाद चर्चा में आए कानपुर के करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह पर अब कई और मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर बाबा ने कहा है कि यह सिर्फ आश्रम और उनको बदनाम करने की साजिश है.इतना ही नहीं बाबा ने दावा किया कि वह रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को भी स्मृतियां बुलाकर मिटा कर रोक सकते हैं. सिद्धू मूसेवाला को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि उनकी आत्मा को अभी शांति नहीं मिली है. इसके लिए उनके घर वालों को उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा कराने की जरूरत है.

इन दिनों सुर्खियों में बने संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा दावा करते हैं कि वह 1 दिन के अपने ईश्वरी चिकित्सा इलाज के माध्यम से कोई भी साध्य और असाध्य रोगों को दूर कर देते हैं. इतना ही नहीं बाबा के यहां देश ही नहीं लगभग 17 देशों से भक्त आते हैं. बाबा का आश्रम एक कॉरपोरेट ऑफिस की तरीके का है. जहां हर चीज एक तरीके से चलती है. यहां पर सबसे पहले एक कार्ड बनता है जिसके लिए ₹100 का शुल्क लगता है. इसके बाद हर चीज के लिए अलग-अलग रेट तय है.

डेढ़ लाख है 1 दिन के इलाज का खर्च
बाबा के द्वारा साधन असाध्य रोगों के इलाज के लिए 1 दिन का इलाज किया जाता है. जिसका शुल्क डेढ़ लाख लिया जाता है. इसमें हवन महामृत्युंजय मंत्र समेत कई क्रियाएं की जाती हैं. जिसके बाद उनके भक्त भी दावा करते हैं उनके रोग ठीक हो गए हैं. बाबा की इस 1 दिन की मोटी फीस के लिए भी हर और सवाल उठा रहे हैं. बाबा का दावा है कि जिन लोगों को लाभ मिलता है. वह लोग पैसे दें और वह किसी को बुलाने नहीं जाते हैं कि वह यहां पर आकर पूजा पाठ कराए. जिसको फायदा मिलता है वही लोग आते हैं.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

तो अब ढाई लाख हो जाएगा खर्च
अब जब बाबा और चर्चा में आ गए हैं तो बाबा का 1 दिन का खर्च डेढ़ लाख से बढ़कर ढाई लाख होने जा रहा है. अप्रैल से यह कीमत लागू हो जाएगा. तब 1 दिन का डेढ़ लाख रुपये की जगह ढाई लाख लिया जाएगा. वहीं बाबा ने बताया कि अभी भी विदेशी भक्तों के लिए ढाई लाख रुपए लिया जाता है. वह वहीं पर रहते हैं उनके नाम से यहां संकल्प हो जाता है. यहीं पर पूजा पाठ हो जाती है.

खत्म कर दूंगा रूस और यूक्रेन का युद्ध
बाबा ने दावा किया कि वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को भी खत्म कर सकते हैं. इसके लिए वह सिर्फ उन दोनों राष्ट्रपतियों की स्मृतियों को भुला देंगे. जिससे युद्ध का कारण खत्म हो जाएगा और दोनों देशों का युद्ध खत्म हो जाएगा.

नहीं मिली है सिद्धू की आत्मा को शांति
कुछ दिन पहले सिद्धू मूसेवाला के गांव के कुछ लोग बाबा के पास आए थे. इस दौरान बाबा ने उनसे कहा था कि सिद्धू के आत्मा को अभी शांति नहीं मिली है. उन्होंने उन लोगों से कहा था कि उनके परिवार वालों को यहां भेजें. आश्रम में वह सिद्धू मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए पूजन कराएंगे.

बाबा बोले डॉक्टर को किया माफ
जहां डॉक्टर ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो वही डॉक्टर के खिलाफ भी देशभर में मानहानि के मुकदमे दायर किए जाने की बातें सामने आ रही थी. जिस पर बाबा ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों को माफ कर दिया है. लेकिन उनके भक्तों की भावना आहत हुई है.

Tags: Kanpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें