होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Kanpur News: कानपुर में कार-बाइक स्‍टंटबाजों की खैर नहीं! पुलिस ने जारी किया नंबर, धड़ल्ले से करें शिकायत

Kanpur News: कानपुर में कार-बाइक स्‍टंटबाजों की खैर नहीं! पुलिस ने जारी किया नंबर, धड़ल्ले से करें शिकायत

Kanpur News: सोशल मीडिया के लिए रील्स और वीडियो बनाने के लिए आपको सड़कों पर लोग तरह-तरह की बाइक से जानलेवा स्टंट करते द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. आजकल लोग कार और बाइक से स्टंट कर लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने और वीडियो बनाने के लिए आपको सड़कों पर लोग तरह-तरह की बाइक से जानलेवा स्टंट करते दिख जाएंगे. इससे ना सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे व्यक्ति की जान पर भी खतरा मंडराता रहता है.वहीं, कार से भी स्टंट करते हुए शहर में बीते दिनों कई वीडियो वायरल हुए हैं. इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने इन स्टंट राइडर्स पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टंट के वीडियो को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने अब इन पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस द्वारा दो नंबर जारी करते हुए लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें सड़क पर कहीं पर भी कोई स्टंट करता हुआ दिखाई दे, तो वह उसका वीडियो बनाकर या उसके बारे में फौरन पुलिस को इन नंबरों ( 9454400447, 7002022015) पर जानकारी दें. पुलिस उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

इस वीडियो से पुलिस पर उठे सवाल
आपको बता दें कि 26 जनवरी को कानपुर के गंगा बैराज पर एक बाइक राइडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बाइक पर तिरंगा लेकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था. हालांकि युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर सवाल उठे थे, क्‍योंकि जिस बाइक से स्टंट किया जा रहा था, वह हरे रंग की थी. जबकि पुलिस ने जिस गाड़ी को पकड़ा था उसका रंग काला था. हालांकि शिकायत के लिए नंबर जारी होने से स्‍टंटबाजों पर लगाम लगने की उम्‍मीद है.

Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें