कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार खेला गया आईपीएल मैच का दूसरा मैच अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. आलम यह रहा की अवैध रूप से स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे पुलिस वालों को रोकने के चक्कर में कुछ पुलिस वालों ने एसडीएम घाटमपुर सुखवीर सिंह के साथ भी मार-पीट कर दी.
हद तो तब हो गयी जब घटना को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ खुद डीएम कौशल राज शर्मा ने ना सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि पुलिसवालों से कहा कि मीडियाकर्मियों को धक्के देकर बाहर कर दो.
जानकारी के अनुसार डीएम साहब किसी की पिटाई कर रहे थे, जिसको वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने कैमरे में कैद लिया. फिर क्या था डीएम साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और कैमरे को नीचे करने की बात कहने लगे. जब मीडियाकर्मियों ने कैमरा नीचे नहीं किया तो डीएम ने बाद में मीडिया को बाहर निकलवा दिया.
पूरी घटना 6 नंबर गेट के पास की है, जहां कुछ पुलिसकर्मी मैच के दौरान बिना टिकट और पास के स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब बाउंसर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने एक बाउंसर को मार दिया और बाउंसर को बचाने पहुंचे एसडीएम घाटमपुर सुखवीर सिंह के साथ भी मार-पीट कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही जब मीडिया वहां पहुंची तो डीएम कौशल राज शर्मा कैमरा बंद करने को बोलने लगे, जब कैमरा बंद नहीं किया तो वे मीडिया से बदसलूकी पर उतर आये और खुद धक्का देकर मीडिया को बाहर करने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 22, 2016, 17:07 IST