कानपुर के कपड़ा मंडी में लगी आग पर 40 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कपड़ा मार्केट में आग लगने के 40 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. गुरुवार की रात लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है. आग के बुझाने के प्रयास में सेना के जवान, फायर ब्रिगेड की टीम और एयर फोर्स की टीमें लगातार प्रयास कर रही है लेकिन आग अब तक नहीं बुझी है.
कपड़ा मार्केट की चार बिल्डिंगों में रह-रहकर आग धधक रही है. शनिवार की दोपहर भी मार्केट से सटी नई बिल्डिंग में आग भड़क गई. शाम तक बिल्डिंग से धुआं निकलता रहा. बिल्डिंग के बेसमेंट से लेकर कई दुकानों में अभी भी आग अंदर लगी हुई है लेकिन अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रात भर नए प्लान के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास करेंगी. प्लान के तहत बिल्डिंग के सटी दीवारों में होल करके दुकानों के अंदर पानी पहुंचाने के प्रयास करेंगे. जिससे आग पूरी तरह बुझाई जा सके.
.
Tags: Kanpur news, UP news