कानपुर के औद्योगिक इकाइयों में नहीं होगी बिजली की समस्या, केस्को ने बनाया नया प्लान
Last Updated:
Kanpur Kesco Plan: औद्योगिक नगर कानपुर में बिजली की कटौती से राहत देने के लिए केस्को द्वारा नया प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के माध्यम से बिजली का फाल्ट हो या फिर कोई और वजह, औद्योगिक इकाइयों में लाइट की समस्या नहीं होगी.
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: उत्तर प्रदेश का कानपुर एक औद्योगिक नगरी है, यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं. जहां से देश-विदेश तक प्रोडक्ट्स की सप्लाई होती है. ऐसे में हमेशा इंडस्ट्रियलिस्ट की मांग रहती है कि उनके प्रोडक्शन में बिजली बहुत बड़ी रुकावट बनती है, क्योंकि जब भी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित होती है तो उसको ठीक करने में काफी समय लग जाता है. जानें क्या है कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड का नया प्लान.
ऐसे में औद्योगिक इकाइयों के प्रोडक्शन में असर पड़ता है, लेकिन अब औद्योगिक इकाइयों की समस्या को दूर करने के लिए केस्को ने तैयारी पूरी कर ली है. अब बिजली का फाल्ट हो या फिर कोई और वजह औद्योगिक इकाइयों में लाइट की समस्या नहीं होगी.
औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए 50 आरएमयू
कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर में जहां सैकड़ों औद्योगिक इकाइयां लगी हुई हैं. वहां पर केस्को ने खास तकनीक का इस्तेमाल कर कर बिजली की समस्या को दूर करने का इंतजाम किया है. इसके लिए दादर नगर में 50 रिंग मेन यूनिट लगाए गए हैं. जिनकी मदद से अब निर्बाध रूप से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बनी रहेगी. कोई फॉल्ट होता है या फिर लाइन की कोई समस्या होती है तो उस कंडीशन में भी सिर्फ 5 से 10 मिनट में लाइट फिर से शुरू हो जाएगी. एक ट्रांसफार्मर का लोड दूसरे पर डालकर ऐसा मुमकिन हो पाएगा. वहीं, रिंग मेन यूनिट लगाने से यह पॉसिबल हो पाया है.
कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर में जहां सैकड़ों औद्योगिक इकाइयां लगी हुई हैं. वहां पर केस्को ने खास तकनीक का इस्तेमाल कर कर बिजली की समस्या को दूर करने का इंतजाम किया है. इसके लिए दादर नगर में 50 रिंग मेन यूनिट लगाए गए हैं. जिनकी मदद से अब निर्बाध रूप से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बनी रहेगी. कोई फॉल्ट होता है या फिर लाइन की कोई समस्या होती है तो उस कंडीशन में भी सिर्फ 5 से 10 मिनट में लाइट फिर से शुरू हो जाएगी. एक ट्रांसफार्मर का लोड दूसरे पर डालकर ऐसा मुमकिन हो पाएगा. वहीं, रिंग मेन यूनिट लगाने से यह पॉसिबल हो पाया है.
जानें रिंग मेन यूनिट की कीमत
रिंग मेन यूनिट एक ऐसी तकनीक है, जिसको फीडर पर लगाया जाता है. ऐसे में एक फीडर से कई ट्रांसफार्मर जुड़े होते हैं और जब किसी भी ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होता है तो पूरे फीडर को बंद करना पड़ता है, लेकिन रिंग मेन यूनिट लग जाने से जिस ट्रांसफार्मर में दिक्कत होती है. सिर्फ उसी को बंद करके ठीक किया जाता है.
रिंग मेन यूनिट एक ऐसी तकनीक है, जिसको फीडर पर लगाया जाता है. ऐसे में एक फीडर से कई ट्रांसफार्मर जुड़े होते हैं और जब किसी भी ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होता है तो पूरे फीडर को बंद करना पड़ता है, लेकिन रिंग मेन यूनिट लग जाने से जिस ट्रांसफार्मर में दिक्कत होती है. सिर्फ उसी को बंद करके ठीक किया जाता है.
सब स्टेशन पर भी लगेंगे रिंग मेन यूनिट
वहीं, इस दौरान दूसरे ट्रांसफार्मर से उसे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जाती है. ऐसे में फाल्ट ठीक होने में चाहे कितना समय लगे, लाइट की समस्या क्षेत्र में नहीं होती है. इस रिंग मैन यूनिट की बात की जाए तो एक यूनिट की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए है. जहां केस्को द्वारा पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र में यह इकाई लगाई गई है. आगे इसको पूरे शहर के 93 सब स्टेशन पर लगाने की तैयारी केस्को द्वारा किया जा रहा है.
वहीं, इस दौरान दूसरे ट्रांसफार्मर से उसे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जाती है. ऐसे में फाल्ट ठीक होने में चाहे कितना समय लगे, लाइट की समस्या क्षेत्र में नहीं होती है. इस रिंग मैन यूनिट की बात की जाए तो एक यूनिट की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए है. जहां केस्को द्वारा पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र में यह इकाई लगाई गई है. आगे इसको पूरे शहर के 93 सब स्टेशन पर लगाने की तैयारी केस्को द्वारा किया जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें