उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पनकी थानाध्यक्ष द्वारा एक बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार के मामले में न्यूज-18 की खबर का असर हुआ है. एसएसपी (SSP) ने मामले में सीओ की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष, पनकी विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल कोरोनावायरस (COVID-19) के खिलाफ जंग में यूपी पुलिस के सेवाभाव से खाकी के प्रति लोगों में सम्मान पैदा हुआ है, वहीं कानपुर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया से लेकर शहर भर में लोगों का विरोध देखने को मिला. दरअसल पनकी थाने के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने एक बुजुर्ग को इस वजह से मेढक की तरह चलवाया क्योंकि उसने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मंदिर जाने का गुनाह किया था. पुलिस के इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही.
कानपुर के पनकी में तैनात थानेदार विनोद कुमार सिंह ने नियमों का हवाला देकर एक बुजुर्ग को न सिर्फ अपमानित किया बल्कि उसे मेढक चाल चलाकर मंदिर तक जाने का फरमान भी सुना डाला. यह सूचना जब अधिकारियों को लगी तो अधिकारी हरकत में आए. पुलिस अपर महानिदेशक जय नारायण सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए.
इस वायरल वीडियो में पनकी थाने के थानेदार विनोद कुमार सिंह मंदिर जा रहे बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोककर उसे पूछते हैं कि हाथ में फूल की थाली और लोटे में जल, कहां जा रहे हो? बुजुर्ग ने बताया कि मंदिर के बाहर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने जा रहा हूं. लेकिन लॉकडाउन की दुहाई देते हुए थानेदार ने पहले तो बुजुर्ग को भला बुरा कहा और उससे माफी तक मंगवाई. इसके बाद उसके पूजा की थाली पर जल पलट दिया और कहा कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा लेता है. इसलिए उन्हें भी परीक्षा देनी होगी. थानेदार ने बुजुर्ग को मेढक की तरह चलते हुए मंदिर तक जाने को कहा. मिन्नतों के बाद भी थानेदार नहीं माने और बुजुर्ग को मेढक की तरह चलकर मंदिर तक जाना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2020, 15:38 IST