समय जितनी आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रहा है, अपराधी भी उतने शातिर होते जा रहे हैं. चोरी और टप्पेबाजी की ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए.
हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसी लाइव चोरी जिसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपकी जरा सी चूक का चोर कैसे फायदा उठाते हैं इसका अंदाजा आपको इस वीडियो को देखकर लग जाएगा.
हालांकि चोर की यह चोरी तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पीड़ित ने जब मदद के लिए पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने मामले को टरकाने की कोशिश की. थाने में सेकेण्ड आफीसर ने कहा कि साहब तरावीह की नमाज़ पढ़ने गए हैं. दस मिनट के बाद बात कीजियेगा और रात दस बजे तक पुलिस नहीं पहुंची.
कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में ध्रुव ओमर की गोपाल मेटल के नाम से शॉप है. रात लगभग पौने आठ बजे दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 22 साल के आस पास थी शॉप पर पहुंचे. एक चोर दुकानदार ध्रुव ओमर से पूछता है कि चकवाल है क्या? ध्रुव ओमर को नीली शर्ट वाला चोर बातों में उलझा लेता है तभी क्रीम कलर की शर्ट पहने हुए दूसरे चोर साथी ने ध्रुव ओमर का सैमसंग गैलैक्सी A-5 जिसकी कीमत लगभग 22000 रूपये है चुपचाप उठा लेता है और धीरे से अपने साथी को इशारा करता हुआ निकल जाता है.
दोनों चोरों के जाने के बाद ध्रुव ओमर ने अपना मोबाईल ढूंढना शुरू किया. जब नहीं मिला तो सीसीटीवी में खंगाला गया जिसमें चोरों की चोरी की वारदात पकड़ में आ गई.
चोरी की इस घटना के बाद ध्रुव ओमर ने पुलिस को सीयूजी नम्बर पर सुचना दी तो सेकण्ड आफीसर ने यह कर टरका दिया कि साहब तरावीह की नमाज़ पढ़ने गए हैं दस मिनट के बाद बात कीजियेगा और रात दस बजे तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. जब अनवरगंज थाना इंचार्ज से बात की गई तो बताया कि पीड़ित ने हमें सीसीटीवी फुटेज दिखाए हैं. तहरीर के आधार पर कार्यवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 16, 2016, 16:41 IST