यूपी के कानपुर मेयर सीट पर बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय ने जीत दर्ज है. खास बात हैं कि मेयर बनीं प्रमिला पाण्डेय 'रिवाल्वर चाची' के नाम से मशहूर हैं. लाइसेंसी रिवाल्वर लगाकर चलने वाली प्रमिला पाण्डेय भारी मतों से विजयी घोषित हुई हैं.
कुछ साल पहले जब रिवाल्वर और बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर प्रमिला पाण्डेय की फोटो वायरल हुई तभी से लोग उन्हें 'रिवाल्वर चाची' के नाम से पुकारने लगे. प्रमिला पाण्डेय अपनी निडर छवि के कारण भी लोगों में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वहीं पाण्डेय महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष और दो बार पार्षद भी रह चुकी हैं.
गौरतलब है कि कानपुर मेयर सीट महिला आरक्षित होने पर बीजेपी को जिस महिला प्रत्याशी की तलाश थी वो एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर प्रमिला पाण्डेय के रुप में पूरी हो गई. बीजेपी ने ऐसे जमीनी और कद्दावर नेता को अपना प्रत्याशी बनाया कि अन्य पार्टियों का चुनावी गणित बिगड़ गया.
भाजपा के किसी भी प्रदर्शन में अपनी स्कूटी पर बीजेपी के चार झंडे लगाकर प्रमिला पाण्डेय पहुंच जाती हैं. वह जमीनी स्तर की नेता है सभी कार्यकर्ता उनका सम्मान करते हैं.
वहीं लोग उन्हें चाची, युवा दादी और हम उम्र के कार्यकर्ता दीदी के नाम से पुकारते हैं. यही वजह है कि क्या आम क्या खास हर लोगों के जुबां पर एक ही नाम प्रमिला पाण्डेय होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 02, 2017, 14:37 IST