कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले अब शहरवासियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की नींद भी उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि सरकार के निर्देश के बाद डीएम आलोक तिवारी ने साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) को सख्ती से लागू करने और बेवजह घूमने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नया फरमान जारी किया है. डीएम ने शहरवासियों से अपील की है कि वीकेंड लॉकडाउन से पहले वे घर जरूरी सामान की ख़रीदारी कर लें. लॉकडाउन में कोई बहाना नहीं चलेगा.
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपने आदेश में कहा है कि शहर में 59 घंटे रहने वाली साप्ताहिक बंदी में सब्जी, परचून का सारा सामान अपने घर पर रख लें, क्योंकि जरूरी सामान सिर्फ दूध और ब्रेड मिलेगा. दूधिया आपके घर आकर दूध दे जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. बेवजह घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए जिलाधिकारी ने यह फरमान जारी किया है.
जिलाधिकारी आलोक तिवारी के आदेश के बाद बेवजह घूमने वाले और मौज मस्ती करने वालों में हड़कंप मचा है. हालांकि अभी साप्ताहिक बंदी में दो दिन से ज्यादा का समय है, मगर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने एडीएम अतुल कुमार सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया है, ताकि साप्ताहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन ने 2 दिन की साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 21, 2021, 14:11 IST