आम इंसान और पुलिस के बीच बढ़ती दूरियां कम करने और लोगों की समस्याएं सुलझाने के मकसद से
अब नया एक्सपेरिमेंट करने जा रही है. अब पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक जाकर लोगों की समस्याएं पूछेगी और उनको सुलझाने के प्रयास करेगी.
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो चौकिएगा नहीं, क्योंकि अब आपकी समस्याओं को सुलझाने पुलिस आपके घर आएगी. इसकी शुरुआत 28 तारीख से डीआईजी सोनिया सिंह अपने मातहतों के साथ करेंगी. यही नहीं वह ग्रामीणों से शिकायतों के साथ-साथ अपराधियों का ब्यौरा और सुझाव भी लेंगी. इसके बाद सभी
प्रथम चरण में कानपुर के घाटमपुर में चौपाल लगाई जाएगी, जिसमें पुलिस के अधिकारियों के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी तरह की समस्याएं तुरंत मौके पर ही निपटाई जा सकें.
यही नहीं अधिकारी रात भर गांव में रुकेंगे और गश्त भी करेंगे ताकि ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो सके. गांव-गांव अधिकारियों के जाने का मकसद सिर्फ इतना है कि जनता के मन से पुलिस के प्रति जो विश्वास प्रति उठ गया है उसको बहाल किया जा सके. वहीं जो ग्रामीण दूर से चलकर शहर में अधिकारियों के कार्यालय नहीं आ पाते हैं उनकी समस्याएं वहीं सुनी जा सकें.
डीआईजी सोनिया सिंह का कहना है कि अब वह शहर के साथ सभी गांवों में जाएगी और हर हालत में लोगों को न्याय दिलवाएंगी. हर सप्ताह यह चौपाल लगाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2017, 21:39 IST