कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में दो दिन पूर्व बरामद नाबालिग लड़की की निशानदेही पर थाना पुलिस ने छापा मार कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गंगागंज और रानीगंज के दो घरों में छापा मारा तो घर के अंदर से संचालिका मैडम समेत 5 युवतियों और 2 युवको को गिरफ्तार किया गया.
घर के अंदर से कई आपत्ति जनक वस्तुएं भी बरामद हुई. सीओ कल्याणपुर ने बताया इन सभी पर अनैतिक देह व्यापार के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. इनमे से संचालिका मैडम और एक अन्य महिला पहले से ही थाने में कई बार देह व्यापार के मामलों में जेल जा चुकी है और वर्तमान में पुलिस रिकॉर्ड में वांछित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2015, 10:56 IST