विवादों में घिरे रहने वाले कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी एक बार फिर से नए विवाद में घिर गए हैं. इस बार फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट हुआ है जिसमे एक राष्ट्रीय चैनल पर चली हुई खबर की फोटो दिखाई दे रहा है. जिसमे ब्रेकिंग न्यूज़ बनी है कि इरफ़ान सोलंकी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है. लेकिन इरफ़ान सोलंकी ने इस से इनकार किया है.
विधायक इरफ़ान सोलंकी का एक फोटो अम्ब्रीश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने शेयर की है जिसमे सोलंकी को बदनाम करते हुए लिखा है कि "फीलिंग शॉक्ड" जिसमे एक राष्ट्रीय चैनल पर एक खबर को चलते हुए फोटो खींचा गया है. इस फोटो में राष्ट्रीय चैनल का लोगो है और चैनल के एंकर का खबर पढ़ते हुए फोटो है और ब्रेकिंग न्यूज़ में लिखा हुआ है कि "सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे".
इस फोटो को अम्ब्रीश गुप्ता ने फेसबुक पर डाल कर दुःख जताया है. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस खबर के संबंध में सोलंकी को मालूम हुआ तो विधायक इरफ़ान सोलंकी ने चैनल के कानपुर के संवादाता और चैनल के हेड आफिस से बात की तो पता चला कि ऐसी कोई खबर न तो चैनल ने चलाई है और न ही लोकल रिपोर्टर ने खबर भेजी है.
यह फोटो एनिमेशन के द्वारा बनाकर विधायक इरफ़ान सोलंकी को बदनाम करने के लिए पोस्ट की गई है चैनल के कानपुर संवादाता अशोक सिंह ने आरोपी अम्ब्रीश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. मामला हाई प्रोफाइल है और एक विधायक के साथ पार्टी की भी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. सोशल मीडिया का सहारा लिया गया है, इसलिए पुलिस ने इस मामले को आईटी एक्ट के तहत दर्ज करते हुए जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. साथ ही साइबर सेल भी जांच में जुट गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 28, 2015, 11:25 IST