रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. पिछले कुछ दिनों ने देश में रामचरितमानस को लेकर बवाल मचा हुआ है. नेताओं द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं तो संत विरोध जता रहे हैं. विवाद और विरोध के बीच कानपुर के एक अध्यापक काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. शिक्षक के पढ़ाने का तरीका जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल देशभर में एक तरफ जहां रामचरितमानस पर नेता सियासी रोटियां सेंक रहे हैं, वहीं रामचरितमानस की चौपाइयों से बच्चों के केमिस्ट्री के कठिन से कठिन फार्मूला को समझा रहे हैं.
केमिस्ट्री को लर्निंग बेस्ड सब्जेक्ट माना जाता है. क्योंकि इसमें इतने एलिमेंट इतने कंपोनेंट हैं जिनको याद करना बेहद कठिन होता है. पीरियोडिक टेबल, रिएक्शंस, या फिर मेकैनिज्म की बात की जाए ये सभी स्टूडेंट्स को पेरशान करने वाले होते हैं. लेकिन कानपुर के यह म्यूजिकल टीचर बच्चों को केमिस्ट्री के कठिन से कठिन फार्मूले रामचरितमानस की चौपाई और फिल्मी गीतों के माध्यम से सिखा देते हैं. जो बच्चों को आसानी से याद भी हो जाते हैं और बच्चे इनको भूलते भी नहीं है. इनके पास पीरियाडिक टेबल को याद कराने से लेकर हर केमिकल रिएक्शन के लिए चौपाइयां और म्यूजिकल गाने हैं.
केमिस्ट्री एलर्जी नहीं अब एनर्जी देती है
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए डॉ पीएस परिहार बताते हैं कि, शिक्षा के साथ-साथ धर्म का प्रचार भी हो रहा है. ऐसा नहीं है कि इन बच्चों को पहले कोई परेशानी नहीं होती थी. ये बच्चे पहले केमिस्ट्री एलर्जी के रूप में देखते थे, लेकिन आज वह बेहद आसानी से इन चौपाइयों और गीतों के माध्यम से केमिस्ट्री की पीरियोडिक टेबल से लेकर कठिन से कठिन रिएक्शन तक आसानी से याद कर लेते हैं.
पढ़ाने का तरीका वायरल
डॉ परिहार का कहना है कि आज बच्चे स्ट्रेस से भरे हुए हैं. कम उम्र में डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों को पढ़ाने के लिए इसी तरीके के नवाचारों की जरूरत है. ताकि बच्चे पढ़ाई से डरे नहीं बल्कि उसकी ओर आकर्षित हों. सोशल मीडिया पर डॉक्टर पीएस परिहार के पढ़ाने का तरीका जैसे ही वायरल हुआ तो देशभर से लोग उनके पढ़ाने के तरीके के मुरीद हो गए हैं. डॉ परिहार का कहना है कि यह प्रूवन फैक्ट है कि लिरिक्स बच्चों को बहुत जल्दी याद हो जाते हैं. जिस वजह से केमिस्ट्री को भी म्यूजिकल फॉर्म में चेंज किया. ताकि बच्चे आसानी से इसको पढ़ सकें और याद कर सकें और जीवन में वह कभी इन फॉर्मूलों को ना भूलें.
परिहार सर से आप भी कर सकते हैं बात
वहीं न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए छात्रों का कहना है कि, सर द्वारा पढ़ाए गए फार्मूले उन्हें हमेशा याद रहते हैं. जिस प्रकार से गाने आसानी से याद हो जाते हैं, उस प्रकार से सर की सिखाई चौपाइयां और रिएक्शन के फिल्मी गीत हमें याद हैं. अगर आपको भी केमिस्ट्री सब्जेक्ट से जुड़ी कोई चीज याद नहीं हो रही है या कोई चीज आपको परेशान कर रही है. तो आप परिहार सर से सीधे बात कर सकते हैं. 8004349277 यह उनका नंबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
विराट कोहली क्यों सो जाते हैं जल्दी? पत्नी अनुष्का शर्मा ने खोला राज, बोलीं- 'अब रात 3 बजे तक जागने में...'
धुरंधर का टेस्ट करियर खत्म, वनडे टीम से बाहर, टी20 में बने रहने का आखिरी मौका होगा IPL 2023
क्या कभी टूट पाएगा क्रिस गेल का रिकॉर्ड? 30 गेंद पर ठोका था शतक, 10 साल में केवल 1 खिलाड़ी नजदीक आकर चूका