रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुर
मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के 90 साल पूरे हो रहे हैं जिसके चलते मर्चेंट चेंबर अपना उत्सव मनाने जा रहा है और यह उत्सव इसलिए और खास है क्योंकि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच रहे हैं.जिसको लेकर मर्चेंट चेंबर के पदाधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
4 जून को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.इसके लिए राष्ट्रपति कार्यालय से मर्चेंट चेंबर को कार्यक्रम के लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है.राष्ट्रपति सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे.राष्ट्रपति के आगमन के चलते मर्चेंट चेंबर के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं.
पुराने उद्यमियों को करेंगे आमंत्रित
मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के 90 साल पूरे हो रहे हैं जिसके चलते इस बार पदाधिकारियों ने इससे जुड़े पुराने पदाधिकारियों और उद्यमियों को बुलाने का खाका तैयार किया है.इस बार सिर्फ कार्यक्रम में मर्चेंट चेंबर ऑफ यूपी के पदाधिकारी और उससे जुड़े पुराने उद्यमी और पदाधिकारी ही कार्यक्रम में शामिल होंगे.क्योंकि राष्ट्रपति के आने के चलते सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कम लोग ही इस कार्यक्रम में बुलाए गए हैं.
जाने क्या बोलें सचिव
मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव महेंद्र मोदी ने बताया कि 4 जून को राष्ट्रपति ने यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है.उनके कार्यालय से पत्र मिल गया है.जिसमें वह 4 जून को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी कई बड़ी हस्तियां मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी हैं.जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल शामिल हैं.उन्होंने बताया कि मर्चेंट चेंबर के गौरवशाली 90 सालों के लिए एक स्मारिका भी तैयार की गई है जिसका विमोचन राष्ट्रपति करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |