होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा कानपुर विश्वविद्यालय, तैयार की ये खास योजना

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा कानपुर विश्वविद्यालय, तैयार की ये खास योजना

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि कानपुर में इस वैल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर.
कानपुर एक ऐतिहासिक और पौराणिक शहर है. लेकिन आज के समय लोग इसकी ऐतिहासिकता और पौराणिक महत्व से अनजान है. ऐसे में अब कानपुर विश्वविद्यालय स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अद्भुत पहल करने जा रहा है. इस कड़ी में कानपुर विश्वविद्यालय में टूरिज्म पाठ्यक्रम में एक कानपुर पर्यटन पर सब्जेक्ट की शुरुआत की जाएगी, तो वहीं एक वैल्यू ऐडेड कोर्स भी स्थानीय पर्यटन पर शुरू किया जाएगा. जिसमें किसी भी पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र छात्राएं इस पाठ्यक्रम को भी वैल्यू ऐडेड कोर्स के रूप में पढ़ सकेंगे.

दरअसल पर्यटन एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट के रूप में उभरा है. हर कोई ऐतिहासिक और फेमस जगहों के बारे में जानना चाहता है. उनको देखना चाहता है. उनके इतिहास के बारे में पढ़ना चाहता है. वही जब बात कानपुर की होती है. तो कानपुर का नाता पुराने समय से धार्मिक, पौराणिक और क्रांति के समय से जुड़ा हुआ है. यहां से कई क्रांतिकारी पैदा हुए हैं तो वहीं कई साधु संतों की यह धरती है. जिनके बारे में अब था छात्राएं पढ़ेंगे और पूरी दुनिया में इसका व्याख्यान करेंगे. इससे ना सिर्फ कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि कानपुर को देश और विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में एक नया स्वरूप मिलेगा.

जल्द शुरू होगा कानपुर टूरिज्म पर सब्जेक्ट
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि कानपुर में इस वैल्यू एडेड कोर्स की शुरुआत की गई है. जिसे किसी भी पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र है वैल्यू ऐडेड के रूप में पढ़ सकेंगे. वहीं टूरिज्म के छात्रों के लिए नए सत्र से कानपुर टूरिज्म पर एक सब्जेक्ट की भी शुरुआत की जाएगी. यह न सिर्फ कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा देगा. बल्कि छात्र-छात्राओं को कानपुर के विषय में जानने को मिलेगा इतना ही नहीं इसके जरिए रोजगार किस प्रकार से छात्र-छात्राएं बना सकते हैं उस पर भी उनको आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन की टूरिज्म प्रेसिडेंट शिखा शुक्ला ने कहा कि कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया यह कोर्स कानपुर कोर्ट टूरिज्म के एक हब के रूप में तब्दील करेगा. इससे न सिर्फ कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रिवेन्यू भी जनरेट होगा. बिजनेस प्वाइंट ऑफ व्यू से भी कानपुर मजबूत होगा. तो वही लोग कानपुर के पुराने और ऐतिहासिक चीजों के बारे में जान सकेंगे.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

यह है कानपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
गंगा किनारे बसा कानपुर कभी मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट के नाम से जाना जाता था. यहां का बिठूर, पौराणिक रूप से बेहद पुराना है. रामायण से जुड़ा भी इसका इतिहास है. यहां का भीतर गांव में मौजूद सूर्य मंदिर, ईटों वाला मंदिर बेहद पुराने हैं. जाजमऊ का टीला, नाना राव पेशवा स्मारक, बिठूर यह सभी कानपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.

Tags: Kanpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें