होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Kanpur University: कानपुर विश्वविद्यालय में बेटियों को अब मिलेगा स्पेशल पैकेज, जानिए पूरा प्लान

Kanpur University: कानपुर विश्वविद्यालय में बेटियों को अब मिलेगा स्पेशल पैकेज, जानिए पूरा प्लान

Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के नेतृत्व में यह खास कार्य योज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह

कानपुर: कानपुर विश्वविद्यालय में बालिकाओं के लिए एक खास प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड और ऐसे माता-पिता जिनकी सिर्फ दो लड़कियां ही हैं, उनकी बेटियों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर विशेष छूट दी जाएगी. इतना ही नहीं, उनकी हॉस्टल की फीस में भी खास कोटा तैयार किया जा रहा है. कानपुर विश्वविद्यालय प्रदेश का इकलौता और पहला विश्वविद्यालय है जो इस तरीके की योजना लेकर आया है.

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के नेतृत्व में यह खास कार्य योजना तैयार की गई है. इसके तहत ऐसी सभी माता-पिता जिनकी अकेली बेटी है या जिनकी दो बेटियां हैं, उनके बच्चों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर विशेष छूट दी जाएगी. उन्हें हॉस्टल पर भी छूट दी जाएगी. इतना ही नहीं उनके लिए अलग से विभागों में सीटें भी आरक्षित रखी जाएंगी और ये छात्राएं अगर पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उनको स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. वहीं, स्पोर्ट्स में भी इनको वरीयता दी जाएगी.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

दाखिले और हॉस्टल में भारी छूट
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष आरक्षण निर्धारित किया गया है. बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या न हो, इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय कटिबद्ध है. इसके तहत या योजना लाई गई है, जिसमें न सिर्फ बच्चियों को दाखिले और हॉस्टल में भारी छूट दी जाएगी, बल्कि बेटियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कानपुर विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित होकर या योजना लेकर आया है. विश्वविद्यालय का दावा है कि देश में अभी किसी भी विश्वविद्यालय में ऐसी कोई योजना नहीं चल रही है.

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Kanpur News Today, University education, UP news, Uttar pradesh news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें