होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह कर दूंगी दफन... बेटी के खुलासे से पुलिस के भी उड़े होश

मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह कर दूंगी दफन... बेटी के खुलासे से पुलिस के भी उड़े होश

Kanpur Crime News: पति की हत्या करने के बाद महिला ने बेटी को भी दी थी मारने की धमकी

Kanpur Crime News: पति की हत्या करने के बाद महिला ने बेटी को भी दी थी मारने की धमकी

Kanpur Crime News:

हाइलाइट्स

पति की हत्या कर शव घर में दफनाने वाली महिला ने अपनी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी थी
बेटी जोर-जोर से रोने लगी तो हत्या आरोपी मां ने कहा कि मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह दफन कर दूंगी

कानपुर. बिधनू के सनौली गांव में पति की हत्या कर शव घर में दफनाने वाली महिला ने अपनी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी थी. पिता को अचेत देख बेटी जोर-जोर से रोने लगी तो हत्या आरोपी मां ने कहा कि मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह दफन कर दूंगी. जिस पर बेटी चुप हो गई. पुलिस की पूछताछ में वारदात की चश्मदीद बेटी ने यह खुलासा किया. वहीं शुक्रवार को उमेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है. शाम को परिजनों ने उमेश का अंतिम संस्कार कर दिया.

सिरोली गांव निवासी एंबुलेंस चालक उमेश यादव का कौशांबी निवासी मोनिका से 12 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. उमेश गांव में ही परिजनों से कुछ दूरी पर पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रहता था. गुरुवार को उमेश की मां शिव देवी उसके घर पहुंची तो मोनिका ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया. इस पर पुलिस लेकर मां जब घर में घुसी तो पुलिस को बेड के नीचे उमेश का आधा दफन शव मिला था.

बेटी ने बताया कैसे मां ने पापा को मारा
पुलिस पूछताछ में रिया ने बताया कि बुधवार को मोनिका ने उमेश से तनख्वाह से 6000 रुपये मांगे. तनख्वाह न देने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. शाम को उमेश शराब पीने के बाद बेड पर लेट गया. इसके बाद मोनिका ने उसके पैर बांध दिए और सीने पर बैठकर गला घोट दिया। यह देख रिया चिल्लाने लगी तो मोनिका ने उसे भी धमकी दे डाली. एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनिका बीमारी का नाटक कर रही थी. मृतक उमेश के पिता की तहरीर पर मोनिका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Kanpur crime news, Kanpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें