सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कई मशहूर सेलिब्रिटीज को सम्मानित करने के साथ ही कानपुर निवासी युवा अभिनव सिंह को चैंपियन ऑफ चेंज 2020 के खिताब से नवाजा गया.
गोवा के ताज कन्वेन्शनल सेंटर में आयोजित चैंपियन ऑफ चेंज 2020 अवॉर्ड समारोह में विजेताओं को डिजिटल माध्यम से सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भक्त सिंह कोशियार ने मुख्य चयनकर्ता देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन की अध्यक्षता में चुने गए विजेताओं को सम्मानित किया. इन विजेताओं में सबसे खास नोएडा के के युवा उद्यमी और गांधी मंडेला फ़ाउंडेशन के सह सचिव अभिनव सिंह रहे. जिन्हें चैंपियन ऑफ चेंज 2020 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
कारोना महामारी को देखते हुए डिजिटल माध्यम से सम्मानित किए गए लोगों में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता चैम्पियन ऑफ चेंज का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
बता दें कि अभिनव सिंह को लगातार तीसरी बार ये अवार्ड दिया गया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर के मूल निवासी अभिनव सिंह सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान हेतू सम्मानित हुए हैं. अभिनव ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे वहां के लोगों का जीवन बेहतर हुआ.
इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय आयुष मंत्री श्री पद नायक, गायक सोनू निगम और कई नामी मंत्रियों को भी अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अवार्ड दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 22, 2021, 14:10 IST