होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /विवादों में घिरते जा रहे Karauli Sarkar बाबा, अब आश्रम से लापता हुआ झारखंड का बुजुर्ग, बेटा पहुंचा पुलिस के पास

विवादों में घिरते जा रहे Karauli Sarkar बाबा, अब आश्रम से लापता हुआ झारखंड का बुजुर्ग, बेटा पहुंचा पुलिस के पास

कानपूर के करौली सरकार पर फिर लगा आरोप

कानपूर के करौली सरकार पर फिर लगा आरोप

Baba Karauli Shankar Mahadev Contraversy in Kanpur: जेसीपी आनंद तिवारी ने बाबा करौली पर लगे आरोपों पर बात करते हुए हमार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नोएडा के बाद अब झारखंड के देवघर से इलाज कराने आए परिवार ने भी कई बड़े आरोप लगाए हैं
27 जनवरी को करौली सरकार आश्रम से 55 वर्षीय बुजुर्ग लापता हो गया, जिसका अभी तक को पता नहीं लगा है

कानपुर. नोएडा के डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में चर्चा में आए कानपुर के करौली सरकार बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर कई सवाल उठने लगे है. नोएडा के बाद अब झारखंड के देवघर से इलाज कराने आए परिवार ने भी कई बड़े आरोप लगाए हैं. परिवार के लोग घर के बुजुर्ग मुरली महतो के साथ करौली सरकार आश्रम में छोटे बेटे छोटू यादव को इलाज के लिए लाए थे. लेकिन तभी इलाज के दौरान 27 जनवरी को करौली सरकार आश्रम से 55 वर्षीय बुजुर्ग लापता हो गया. पीड़ित ने एडीसीपी कार्यालय में ढूंढ़ने की गुहार लगाई है. लापता मुरली यादव कहां है आज तक किसी को नहीं पता है.

पीड़ित परिवारजनों का आरोप है कि आश्रम की तरफ से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई और कहा कि इन पैसों से हवन और पूजन कराया जाएगा. हवन पूजन होने के बाद तुम्हारे पिता वापस आ जाएंगे. लेकिन आज 2 महीने बीत चुके है लेकिन पिता अभी भी लापता ही है. हवन पूजन के बाद भी वे वापस लौट कर नहीं आए. आश्रम से गायब मुरली महतो अपने परिवार वालों के साथ बेटे के मानसिक स्वास्थ्य को सही कराने के लिए करौली आश्रम आए थे.

बनारसी बुनकर ने साड़ी पर उकेरा PM मोदी और मां हीराबेन का प्रेम, भावुक हुए लोग

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर
जेसीपी आनंद तिवारी ने क्या कहा? 

जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने गुमशुदा बुजुर्ग के बड़े बेटे से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि  परेशान हाल में परिजन करौली सरकार के दरबार पहुंचे थे. और उधर ही रुककर छोटे भाई का इलाज करा रहे थे लेकिन तभी 26 जनवरी को मानसिक रूप से बीमार मेरा छोटा भाई पहले आश्रम से गायब हुआ और फिर  27 जनवरी को बुजुर्ग पिता जी आश्रम से गायब हो गए. जिसके बाद आश्रम में  गए और जाकर के बाबा को बताया कि आपके ही आश्रम में हमारे छोटे भाई का इलाज चल रहा था. हमारे बुजुर्ग पिता और छोटा भाई  दोनों आपके आश्रम से लापता हो गए है. जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि ढूढ़ने से मानसिक अस्वस्थ छोटा भाई तो आश्रम से करीब 150 किलोमीटर दूर जाकर के मिल गया, लेकिन 2 महीने बाद भी आज तक पिता जी लापता है.

 बाबा की हमारे पास दो शिकायतें दर्ज 
जेसीपी ने कहा कि पीड़ित बड़े बेटे से हमने गुरुवार सुबह ही बात की है और हमारा जल्द से जल्द प्रयास होगा कि उनके बुजुर्ग पिता को ढूंढ कर लाए. जेसीपी ने बाबा करौली पर लगे आरोपों पर बात करते हुए न्यूज़ 18 के पत्रकार साथी को बताया कि बाबा की हमारे पास दो शिकायतें दर्ज है, जिसमें एक डॉक्टर द्वारा दर्ज कराया गया है तो वहीं दूसरा झारखंड के इस युवक के द्वारा.

" isDesktop="true" id="5638029" >

नोएडा के डॉक्टर चौधरी से मारपीट को लेकर बाबा से पूछताछ
करौली महाराज उर्फ संतोष भदौरिया पर आश्रम में नोएडा के डॉक्टर चौधरी से मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच और महाराज का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस के अधिकारी आश्रम में पहुंचे. जांच अधिकारियों ने न्यूज़ 18 इंडिया से कहा कानून के आधार पर विवेचना जारी है. इससे पहले भी पुलिस आश्रम में आई थी लेकिन तब करोली महाराज का बयान दर्ज नहीं कर पाई थी इसलिए आज पुलिस ने मारपीट मामले में बाबा से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज कर ले गए.

Tags: Bageshwar Dham, Crime in uttar pradesh, Kanpur news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें