Karauli Baba Kanpur: करौली बाबा के आश्रम में खड़ी हैं करोड़ों की गाड़ियां
कानपुर. नोएडा के एक डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप के बाद कानपुर के करौली सरकार बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. संतोष सिंह भदौरिया का एक किसान नेता से करौली बाबा बनने का सफर भी कम रोचक नहीं है. आलीशान आश्रम के साथ ही बाबा करौली लग्जरी और महंगी गाड़ियों के भी शौक़ीन हैं. कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के सनिगवां स्थित करौली सरकार के आश्रम में करीब एक दर्जन गाड़ियां खड़ी हैं जो कि लग्जरी वाहनों की श्रेणी वाली हैं. इसमें सबसे महंगी 2 करोड़ की कीमत वाली डिफेंडर कार है.
कुछ वर्ष पहले के बिधनू थाना क्षेत्र के सनिगवां स्थित करौली आश्रम में कुछ भी नहीं हुआ करता था. सिर्फ एक आश्रम हुआ करता था और वहां पर करौली सरकार आयुर्वेद की दवाइयां दिया करते थे. मगर, धीरे-धीरे लोगों को फायदा हुआ और लोग यहां से जुड़ते गए. साथ ही साथ करौली बाबा यानी संतोष सिंह भदौरिया के गैरेज में गाड़ियों की संख्या भी बढ़ती गई. अब करोड़ों की चमचमाती गाड़ियां आश्रम और गैरेज की शोभा बढ़ा रहे हैं.
आश्रम में बाबा का एक कवर्ड शेड गैरेज भी
करौली सरकार आश्रम में लगातार लोग देश के कोने-कोने से आते हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. यही वजह है कि यह पिछड़ा हुआ गांव धीरे-धीरे विकसित हुआ और साथ ही साथ आश्रम भी 14 एकड़ में बन गया. आश्रम में जहां एक और बाबा का दरबार लगता है, तो वहीं भंडारे के लिए भी एक अलग शेड बनाया गया है. वहीं हवन पूजन के लिए अलग हॉल हैं. इन सब के बीच बाबा का एक कवर्ड शेड गैरेज भी है.
करौली बाबा के पास लगभग एक दर्जन वाहन
पिछले 20 वर्षों में आश्रम की तस्वीर बदली है तो वहीं इलाज करने वालों मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. एक हवन पूजन का एक से डेढ़ लाख रुपए तक का खर्चा आता है, तो वहीं इस दौरान 3 से 5 दिन का समय भी लगता है. जैसे जैसे हवन-पूजन कराने वालों की संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे बाबा के गैरेज में गाड़ियों की संख्या भी बढ़ती गई. करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के पास लगभग एक दर्जन वाहन है, जो कि लग्जरी वाहनों की श्रेणी में आते हैं. सबसे महंगी गाड़ी बाबा के पास DEFENDER CAR हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है. यानी बाबा के गैरेज में करोड़ों के वाहन खड़े हैं.
.
Tags: Kanpur news, UP latest news
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?