कानपुर के नौबस्ता से बीते 8 जून को अपहृत पीएनबी मैनेजर के इकलौते बेटे का शव शुक्रवार सुबह कानपुर देहात के मुंगीशापुर से बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक बच्चे के मौसा समेत पांच अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
इनमें बच्चे के मौसा का भाई प्रकाश भी शामिल है. अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या के बाद चेहरे को आग से जला दिया था.
बता दें, कि पुलिस टीम अपहर्ताओं के पीछे लगी रही. पुलिस ने पहले भी कानपुर देहात के मुंगीशापुर में छापेमारी की थी. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जब बच्चे के मौसा के भाई प्रकाश को उठाया तो राज खुल गया.
बताया जा रहा है कि डेरापुर क्षेत्र के बलाई के बीहड़ में शव की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक नाले की सुखी पुलिया के नीचे कुछ जलाये जाने के निशान मिले हैं. साथ ही मौके से एक जली बेल्ट व राखी का कचरा मिला है.
पुलिस सूत्रों और मृतक के रिश्तेदारों की मानें तो बच्चे के मौसा के भाई और उसके साथ के कुछ लोगों ने ही बीती 8 तारीख को उसका अपहरण किया था और वही फिरौती के रूप में 25 लाख रुपये मांग रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 17, 2016, 15:59 IST