होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Weight Loss: कानपुर के करन कभी मोटापे से थे परेशान, फिर ऐसे बन गए फिटनेस के रोल मॉडल

Weight Loss: कानपुर के करन कभी मोटापे से थे परेशान, फिर ऐसे बन गए फिटनेस के रोल मॉडल

Kanpur News: मिस्टर वर्ल्ड 2022 के अलावा करण ने कई और खिताब भी अपने नाम किए हैं. जिसमें उन्होंने मिस्टर यूपी चार बार रह ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

    कानपुर: कानपुर में युवाओं में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहा है. उन्हीं में से कानपुर के रहने वाले करण कपूर हैं. करण कपूर ने मिस्टर वर्ल्ड 2022 की प्रतियोगिता जीती है. सभी लोग उनके मोटापे को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे, तो वहीं आज उनकी फिटनेस को लेकर उनकी फिटनेस का राज हर कोई उनसे पूछता है.

    दरअसल, एफआईएफ के सिंगापुर में आयोजित हुए कंपटीशन में कानपुर के करण कपूर ने गोल्ड हासिल कर मिस्टर वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है. इसके पहले भी वह कई बार और खिताब जीत चुके हैं. लेकिन उनका यह अब तक का सबसे बड़ा खिताब है. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि लोग उनके मोटापे का मजाक उड़ाते थे. जिसके बाद उन्होंने अपने वजन को कम करने का फैसला लिया और 2012 में मोटापा कम करने के लिए उन्होंने घर में ही कसरत करना और खान पियन पर लगाम लगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक चढ़ गया. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह बॉडी बिल्डिंग में ही अपना कैरियर बनाने लगे.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    जीते हैं कई खिताब
    मिस्टर वर्ल्ड 2022 के अलावा करण ने कई और खिताब भी अपने नाम किए हैं. जिसमें उन्होंने मिस्टर यूपी चार बार रहे हैं. तीन बार MR Punjab रहे हैं. तीन बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य खिताब भी जीते हैं और वह कभी भी कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे हैं.

    जानिए कौन है रोल मॉडल
    करण कपूर ने बताया कि विद्युत जामवाल के वह सबसे बड़े फैन हैं और उन्हीं को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्हीं को देखकर उन्होंने बॉडी बिल्डिंग करना शुरू किया और वह आज भी उन्हीं को देखकर ट्रेन होते हैं. वहीं उन्होंने युवाओं को भी बॉडीबिल्डिंग को लेकर कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को फिटनेस की ओर आगे बढ़ना चाहिए. नशे की लत छोड़कर फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का नशा करना चाहिए. इसके साथ ही स्टोराइट और सप्लीमेंट छोड़कर मेहनत कर बॉडी बनानी चाहिए. एक अच्छा ट्रेनर भी आप को रखना चाहिए, क्योंकि वह जरूरत के हिसाब से आपको ट्रेन करेगा.

    Tags: Fitness, Inspiring story, Kanpur news, Model, Success Story, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें