होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Archana Devi: कानपुर में सीखा क्रिकेट का ककहरा, इन लोगों ने बढ़ाया हौसला, जानें अर्चना के अनसंग हीरो

Archana Devi: कानपुर में सीखा क्रिकेट का ककहरा, इन लोगों ने बढ़ाया हौसला, जानें अर्चना के अनसंग हीरो

India U-19 T20 World Cup Star Archana Devi: भारतीय महिला टीम की अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीत में अर्चना देवी ने अहम भूमि ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
    कानपुर. भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपना दम दिखाया है. इसके बाद न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में भारतीय महिला अंडर-19 टीम की जमकर प्रशंसा हो रही है. भारत की इस जीत में 18 साल की अर्चना देवी ने अहम भूमिका निभाई है.

    अर्चना देवी की बात की जाए तो उन्‍होंने बचपन से सिर्फ और सिर्फ संघर्ष ही देखा है. बचपन में पिता का साया सिर से उठ गया, तो वहीं भाई भी उनके सामने इस दुनिया से अलविदा हो गया. हालांकि इस बेटी ने हार नहीं मानी और आज सफलता की कहानी पूरा विश्व देश और पढ़ रहा है. इतना ही नहीं, उनकी मां को लोगों ने डायन तक कहा था, लेकिन उसी मां की बदौलत अर्चना ने बढ़ा मुकाम हासिल किया है.

    कोच हैं अर्चना के रियल हीरो
    क्रिकेटर अर्चना ने बताया कि इसका सबसे अधिक श्रेय उनकी स्कूल कोच पूनम गुप्ता को जाता है, जिन्होंने उनके टैलेंट को सबसे पहले देखा था. इसके बाद से उन्‍होंने अब तक पूरा साथ निभाया है. अर्चना बताती हैं कि उनको सपोर्ट करने में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर का भी अहम योगदान रहा है. इसके साथ ही कानपुर में उनके कोच कपिल देव पांडे, भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव और उनके परिवार द्वारा भी सपोर्ट रहा है. इस वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    आईपीएल में अच्‍छा प्रदर्शन करने की चाहत
    वहीं, अब अर्चना देवी महिला आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं. जबकि देश के लिए क्रिकेट खेलना उनका सपना है और उन्हें विश्वास है कि वह इस सपने को जल्द पूरा करेंगी.

    Tags: BCCI, BCCI Cricket, Kanpur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें