कानपूर में होली पर रेकॉर्डतोड़ शराब की बिक्री (News18 Hindi)
कानपुर. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर (Kanpur) में होली के त्योहार के मौके पर आबकारी विभाग (Excise Department) की बल्ले-बल्ले हो गई. आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो कानपुर में होली के त्यौहार के मौके पर इस बार यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया. पिछले साल की तुलना में 20% से अधिक शराब की बिक्री इस साल हुई. फिर क्या अंग्रेजी, क्या बियर और क्या देसी, पीने वालों ने दिल खोल के शराब की खरीदारी की.
दरअसल, कानपुर के लोग होली पर 50 करोड़ की शराब पी गए, जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है. ऐसे में मार्च के पहले सप्ताह ही पूरे महीने के कोटे की आधी शराब बिक गई. कानपुर में रहने वाले लोगों ने होली के मौके पर सबसे अधिक देसी शराब पी. इसकी बिक्री 52.15% रही. दूसरे नंबर पर बियर 44.41% बिकी, वहीं तीसरे नंबर पर अंग्रेजी शराब रही, जिसकी बिक्री 32.21 प्रतिशत रही.
अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जेल को ही बना रखा था अपराध का अड्डा, ऐसे चलाता था पूरा नेक्सस
आबकारी अधिकारियों के मुताबिक इस बार मुख्यालय से लेकर शहर के कोने-कोने में टीमें सक्रिय रहीं. आबकारी विभाग की टीमों की सक्रियता के कारण अवैध रूप से बिक रही शराब की बिक्री और बनाने वालों पर अंकुश रहा, इसलिए ग्रामीणों ने देशी शराब ज्यादा खरीदी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Excise Department, Kanpur news, Liquor, UP news