होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /होली पर कनपुरियों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! 100 घंटे में डकार गए 50 करोड़ की शराब, जानें कौन सा ब्रांड रहा नंबर-1

होली पर कनपुरियों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! 100 घंटे में डकार गए 50 करोड़ की शराब, जानें कौन सा ब्रांड रहा नंबर-1

कानपूर में होली पर रेकॉर्डतोड़ शराब की बिक्री (News18 Hindi)

कानपूर में होली पर रेकॉर्डतोड़ शराब की बिक्री (News18 Hindi)

Kanpur Liquor Sale in Holi: पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए, यह कुछ ऐसी पंक्तियां है जो कनपुरिया पर बिल्कुल सटीक बैठ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कानपुर शहर ने होली पर तोड़ा शराब बिक्री का रिकॉर्ड
पिछले साल की तुलना में इस साल 20% अधिक बिकी शराब
कानपुर के लोगों ने इस बार सबसे ज्यादा देसी शराब पी

कानपुर. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर (Kanpur) में होली के त्योहार के मौके पर आबकारी विभाग (Excise Department) की बल्ले-बल्ले हो गई. आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो कानपुर में होली के त्यौहार के मौके पर इस बार यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया. पिछले साल की तुलना में 20% से अधिक शराब की बिक्री इस साल हुई. फिर क्या अंग्रेजी, क्या बियर और क्या देसी, पीने वालों ने दिल खोल के शराब की खरीदारी की.

दरअसल, कानपुर के लोग होली पर 50 करोड़ की शराब पी गए, जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है. ऐसे में मार्च के पहले सप्ताह ही पूरे महीने के कोटे की आधी शराब बिक गई. कानपुर में रहने वाले लोगों ने होली के मौके पर सबसे अधिक देसी शराब पी. इसकी बिक्री 52.15% रही. दूसरे नंबर पर बियर 44.41% बिकी, वहीं तीसरे नंबर पर अंग्रेजी शराब रही, जिसकी बिक्री 32.21 प्रतिशत रही.

अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जेल को ही बना रखा था अपराध का अड्डा, ऐसे चलाता था पूरा नेक्सस

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर
आबकारी विभाग के अफसरों की मानें तो हर बार देसी के बाद अंग्रेजी शराब की बिक्री अधिक होती थी, लेकिन इस बार गर्मी होने के कारण लोगों ने बीयर को प्राथमिकता दी, जिसका सीधा असर अंग्रेजी शराब पर दिखा. पिछले साल होली के मौके पर कानपुर में लगभग 42 करोड़ की शराब बिकी थी, जो इस बार की तुलना में 20% कम थी.

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक इस बार मुख्यालय से लेकर शहर के कोने-कोने में टीमें सक्रिय रहीं. आबकारी विभाग की टीमों की सक्रियता के कारण अवैध रूप से बिक रही शराब की बिक्री और बनाने वालों पर अंकुश रहा, इसलिए ग्रामीणों ने देशी शराब ज्यादा खरीदी.

Tags: Excise Department, Kanpur news, Liquor, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें