कानपुर के बर्रा दो में पपीते में गणेश जी की आकृति की प्रतिमा निकलने से लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी. यह खबर पूरे मोहल्ले में जैसे ही पता चला लोगों की गणेश जी प्रतिमा देखने और दर्शन करने वालों की भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय लोगों ने चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया. ढोलक और मंजीरे की थाप पर भक्ति भजन होने लगे. करवाचौथ के दिन गणेश जी की प्रतिमा निकलने को लेकर दर्शन करने करने वाली महिलाएं इसे शुभ मान रही हैं. बर्रा दो इलाके में रहने वाली विडो विनीता गुप्ता पपीते की सब्जी बनाने के लिए पपीता काट रही थीं, जब उन्होंने पपीता कटा तो उसमे देखा की एक आकृति उभरी हुई है. जब उसको बाहर निकाला तो देखा कि यह तो गणेश जी की आकृति है.
उन्होंने यह बात पड़ोसियों को बताई तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. देखते-देखते लोग पूजा आरती करने लगे. बबिता ने बताया कि बीते गुरुवार को वह साकेत नगर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आई थी. करवा चौथ के मौके पर पपीते की सब्जी बनाने के लिए जब उसे काटा तो पपीते के फल से जुडी हुई यह आकृति निकली है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही शुभ बात है. बबिता के भाई अमित गुप्ता के मुताबिक इस आकृति में गणेश की तरह है, जैसे कि सभी मंदिरों व् कैलेंडरो में बने रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 31, 2015, 15:05 IST