यूपी के कानपुर में आवासीय क्षेत्र में बने एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से आस-पास रहने वाले इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
मामला कानपुर के सीसामऊ थाना इलाके के भदौरिया चौराहे के समीप स्थित एक घर में धागे का गोदाम बना हुआ था. इस गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है कि हादसे में लाखों का माल जलकर राख हो गया.
आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में विलम्ब हुआ और आग ने और अधिक विकराल रूप ले लिया.
दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 23, 2015, 20:34 IST