होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Manish Gupta murder case: फरार इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा दबोचे गए

Manish Gupta murder case: फरार इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा दबोचे गए

फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह (बाएं) और चौकी इंचार्ज अक्षय ​मिश्रा गिरफ्तार.

फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह (बाएं) और चौकी इंचार्ज अक्षय ​मिश्रा गिरफ्तार.

Manish Gupta murder main accused arrested: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस ने दो मुख्य आरोपि ...अधिक पढ़ें

गोरखपुर. कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की गोरखपुर में हत्या मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह (Inspector JN Singh) और चौकी इंचार्ज अक्षय ​मिश्रा (Akshay Mishra) को गिरफ्तार करने में गोरखपुर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया.

गोरखपुर के होटल में प्रापर्टी डीलर मनीष की हत्या के मामले में पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की ओर से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि गोरखपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, इसलिए केस का ट्रायल कानपुर कोर्ट में हो. उन्होंने ट्वीट कर पति के जन्मदिन से पहले सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग भी की. इसके बाद पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर और दबाव बन गया. पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया. सफलता नहीं मिलने पर पहले 25-25 हजार इनाम देने और फिर इसे बढ़ाकर 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी.

रविवार को कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ये फरार आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई. आरोपी पुलिसकर्मी, रामगढ़ताल इलाके से पकड़े गए हैं. गोरखपुर एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. फरार आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ है.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Kanpur news, Manish Gupta murder arrest, Manish gupta murder case, Manish murder main accused arrested, Meenakshi gupta, UP police, Uttar pradesh news, मनीष गुप्ता हत्या, मनीष गुप्ता हत्या आरोपी गिरफ्तार

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें