होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Instagram पर कानपुर के छोरे से हुआ इश्‍क, प्रेमी को पाने पति को छोड़ पुणे से आ पहुंची 1 बच्‍चे की मां, फिर…

Instagram पर कानपुर के छोरे से हुआ इश्‍क, प्रेमी को पाने पति को छोड़ पुणे से आ पहुंची 1 बच्‍चे की मां, फिर…

Kanpur News: सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर हुए प्‍यार की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Kanpur News: सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर हुए प्‍यार की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Love on Instagram: कानपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. पुणे की एक महिला को इंस्‍टाग्राम पर कानपुर के एक युवक स ...अधिक पढ़ें

कानपुर. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. यहां के एक युवक को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्‍टाग्राम पर पुणे की एक महिला से प्‍यार हो गया. इन दोनों के बीच का प्‍यार इस कदर परवान चढ़ा कि पुणे की महिला अपना सबकुछ छोड़ कर कानपुर पहुंच गई. कानपुर के प्रेमी युवक ने भी अपनी प्रेमिका के साथ रहने की इच्‍छा जता दी. इससे युवक के परिवार में घमासान मच गया. इस बीच, ऑनलाइन प्रेम कहानी की चौंकाने वाली कहानी सामने आ गई. दरअसल, युवक की प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा निकली. महिला का 1 बच्‍चा भी है. यह सुनकर कानपुर के युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. अब इस प्रेम कहानी की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर के चकरी के रहने वाले एक युवक की 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर 24 वर्षीय युवती से दोस्ती हुई थी. दोनों की बातचीत जल्‍द ही प्‍यार में बदल गई. इंटाग्राम पर लाइव चैटिंग के अलावा मैसेज का भी सिलसिला शुरू हो गया. प्यार की बातें मिलने से लेकर शादी तक पहुंच गईं. प्रेमिका ने युवक को पुणे से उसके घर आने की बात कही तो युवक ने उसे हंसी में टाल दिया था. इसके बाद एक दिन अचानक प्रेमिका पुणे से अपने प्रेमी के शहर कानपुर पहुंच गई. अचानक से मिली जानकारी से युवक घबरा गया. उसने घर के बाहर ही प्रेमिका से मुलाकात की और उसे अपने परिचित के घर पर ठहरा दिया. उसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को घरवालों के सामने लाने की योजना बनाने में लगा था.

इत्र कारोबारी की अनसुनी दास्‍तान: पीयूष जैन ने बेडरूम में बना रखा था बंकर, बेड के पीछे था खुफिया रास्‍ता 

आपके शहर से (लखनऊ)

इस तरह चला पता

युवक की हरकतों से घरवालों को शक हुआ और फिर उन्‍हें उसकी प्रेमिका के बारे में जानकारी हुई. करीब एक सप्ताह बाद वह प्रेमिका को घर लाया तो हाईवोल्टेज ड्रामे की शुरुआत हुई. घरवाले उसकी प्रेमिका को वापस भेजने की जिद पर अड़ गए, लेकिन युवक तैयार नहीं हुआ. इसपर मामला पुलिस तक पहुंच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवती ने घरवालों से बात कराई. इसके बाद पता चला कि युवती अपने पति और ढाई साल के बेटे को छोड़कर कानपुर अपने प्रेमी के पास आई है. इस बात का पता चलते प्रेमी और उनके घरवालों के भी होश उड़ गए.

वापस भेजी गई महिला

चकेरी थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्‍ट्र के पुणे की रहनेवाली 24 वर्षीय महिला की 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर कानपुर के 20 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई थी. 13 फरवरी को महिला अपने पति और ढाई साल के बच्चे को छोड़कर युवक के पास कानपुर आ गई थी. युवक ने अपने परिजन को जानकारी दिए बिना महिला को परिचित के घर पर ठहरा दिया था.

Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें