Kanpur Crime News: ऑफ बड़ौदा के लाकर में लगी सेंध, डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी
कानपुर. यूपी के कानपुर में बैंकों के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर गायब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बार किदवई नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. जब एक महिला अपना लॉकर चेक करने बैंक पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथ लगाते ही बगैर चाबी के लॉकर खुल गया. लॉक की रिपिट काटकर उसे खोला गया और जेवरात चोरी कर लिए गए. नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी.
नौबस्ता बसंत विहार के रहने वाले सूर्य कुमार अवस्थी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैं. उनकी पत्नी रामा अवस्थी का किदवई नगर के-ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट और लॉकर है. शुक्रवार को रामा अवस्थी अपनी बेटी श्रद्धा के साथ लॉकर चेक करने गई थीं. लॉकर में हाथ लगाते ही वह अपने आप खुल गया. देखा तो लॉकर काटकर उसमें रखे डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी कर लिए गए थे.
जांच में जुटी पुलिस
श्रद्धा ने मामले की जानकारी तुरंत परिवार के सदस्यों और नौबस्ता थाने को दी. सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. लॉकर के नीचे ही खाली पर्स समेत अन्य सामान भी बरामद हो गया. इससे एक बात तो साफ हो गई कि लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए हैं. डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बैंक के लॉकर की जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम को भेजा गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर के अलग-अलग बैंकों के लाकर में सेंध
गौरतलब है कि इससे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराचीखाना में एक दर्जन से ज्यादा लॉकर काटकर करोड़ों के जेवरात चोरी किए गए थे. इस तरह नौबस्ता यशोदा नगर की यूनियन बैंक में डकैतों ने 32 लॉकर काटकर कई करोड़ के जेवरात चोरी किए थे. इसी तरह एक-दो नहीं कानपुर की अलग-अलग बैंकों से करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए थे.
.
Tags: Kanpur news, Kanpur Police