कानपुर के महराजपुर थाना क्षेत्र के जाना गाँव में बीती 27 तारीख को एक अज्ञात युवक को पाकिस्तानी आतंकी बताने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पडी. आतंकी बताने वाले युवक को कुछ लोगो ने दिनदहाड़े पीट-पीट कर मार डाला और उसके हांथ-पैर बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया था.
हत्या का लाइव फुटेज मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में जाना गांव के 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर तब सवाल खड़े हो गए जब इस वीडियो में पीटने वाले युवक इस गांव के थे ही नहीं. जबकी पुलिस ने उन 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जो सिर्फ इस पिटाई को तमास्बीनों की तरह देख रहे थे.
आज महराजपुर पुलिस की इसी बड़ी लापरवाही और फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ बड़ी संख्या में एकत्रित सैकड़ो महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया लेकिन इस दौरान एसएसपी शलभ माथुर कार्यालय में मौजूद नहीं थे, लेकिन जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को अपने कार्यालय के मातहतों के द्वारा मिली वैसे ही उन्होंने पूरी घटना की जांच सीओ सादर अमित रॉय को सौप दी और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 30, 2015, 17:11 IST