अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: विश्व भर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. कानपुर में भी महिला दिवस के दिन महिलाओं से जुड़े कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. लेकिन जब महिला दिवस की बात होती है तो सबसे पहले कानपुर के पिंक रेलवे स्टेशन की बात की जाती है. कानपुर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन सबसे पुराना स्टेशन है. इसे 8 मार्च 2018 को पिंक रेलवे स्टेशन घोषित किया गया था और यहां पर रेलवे द्वारा सारे कर्मचारी महिला रखे गए थे. यह पूरा रेलवे स्टेशन महिलाएं संभालती हैं. जानिए क्यों खास है यह रेलवे स्टेशन.
कानपुर का यह पिंक रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी है. जहां पर कई ट्रेनों का ठहराव होता है यहां पर जितने भी रेलवे द्वारा कर्मचारी हैं वह सब महिलाएं हैं. इस रेलवे स्टेशन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह महिलाएं ही करती हैं. इतना ही नहीं यहां पर जीआरपी की महिला सिपाही ही तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिलाओं पर ही है.
महिला सशक्तिकरण का यह स्टेशन एक बड़ा प्रमाण है. बीते 5 सालों से यहां पर महिलाएं ही सारी जिम्मेदारी उठा रही हैं और सकुशल 5 साल से यह रेलवे स्टेशन चल रहा है. चीफ सुपरवाइजर किरण शुक्ला ने बताया कि 8 मार्च 2018 को इस रेलवे स्टेशन को पिंक रेलवे स्टेशन घोषित किया गया था, तब से यहां पर महिलाएं ही सारी जिम्मेदारी उठा रही हैं. टिकट काटना हो, टिकट चेक करना हो, ट्रेनों के आवागमन की व्यवस्था को देखना है, रेलवे की सफाई की जिम्मेदारी हो, रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो, हर जगह महिलाएं ही लगाई गई है. यहां पर कुल 13 महिलाएं कार्यरत हैं इसके अलावा जीआरपी और सुरक्षा और सफाई के लिए अन्य लोग लगाए गए हैं
शुरुआत में थी चुनौती
किरण ने बताया कि शुरुआती दौर में तो कुछ चुनौतियां सामने आई थी लेकिन अब समय जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है अब सारे काम बेहद आराम से हो जाते हैं. किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं आती है हम सभी मिलकर सारे काम और सारी चुनौतियों का सामना करते हैं. वहीं महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है महिला किसी से कमजोर नहीं है बल्कि व पुरुषों से भी मजबूत है और अगर वह चाहा ले तो वह पुरुषों की अपेक्षा हर काम कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Kanpur news, Uttar pradesh news, Womens day, Womens Success Story