Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर DGGI की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
कानपुर. काले धन के धनकुबेर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट से ऐसे खुलासे हुए हैं, जिन्हें जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. छानबीन के दौरान पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास में कारोबारी के बेडरूम में बंकर मिला था. आरोपपत्र में खुफिया एजेंसी की ओर से बताया गया है कि बंकर में जूट के 8 बोरों में 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इसके अलावा पीयूष जैन के बेड के पीछे खुफिया रास्ता भी मिला था. इसमें लोहे के दरवाजे लगे हुए थे, जिसे लोहार की मदद से तोड़ा गया था. डीजीजीआई ने बताया कि पीयूष के ठिकानों से तकरीबन 200 करोड़ रुपये बरामद किए गए. बता दें कि नोटों की गिनती के लिए रुपये गिनने वाली मशीन तक मंगानी पड़ी थी.
DGGI की ओर से दाखिल चार्जशीट में बताया गया है कि पीयूष जैन के बेडरूम का दवाजा खोलते ही संकरा जीना मिला. अधिकारियों की टीम जब नीचे गई तो वहां बंकर मिला. इसे देखकर डीजीजीआई की टीम भी हैरान रह गई. बंकर से जूट के 10 बोरों में भारतीय नोट बरामद किए गए थे. अफसरों के अनुसार, 8 गुणा 5 फीट के बंकर में रखे बोरों से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए गए थे. कानपुर में आयकर विभाग की टीम के छापे के बाद डीजीजीआई की टीम ने भी अपने स्तर पर छानबीन शुरू की थी. कुछ दिनों पहले ही जीएसटी खुफिया महानिदशालय की ओर से कोर्ट में 334 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी.
पीयूष जैन मामले में अब तक का बड़ा खुलासा, DGGI ने बताया कैसे चला बड़ी मात्रा में नकदी का पता
4 घंटे बाद पहुंच गई थी दूसरी टीम
बंकर की सूचना मिलने के तुरंत बाद 4 घंटे के अंदर एक और टीम कन्नौज पहुंच गई थी. पहली मंजिल की तलाशी लेते हुए अफसर जीने से ग्राउंड फ्लोर पर आए, तभी आखिरी जीने के ठीक नीचे वाले फर्श के पत्थर पर ध्यान गया. गौर से देखने पर मार्बल का एक टुकड़ा बाकी फर्श से थोड़ा अलग दिखा. नजदीक से देखा और 28 इंच गुणा 27 इंच के मार्बल को जोर से दबाया. इसक बाद खड़खड़ाहट हुई और गुप्त दरवाजे की तरह मार्बल एक तरफ सरक गया. नीचे लोहे का एक दरवाजा था. यह कोड से लॉक था. जब पीयूष के बेटों ने रटा रटाया जवाब दिया कि उन्हें मालूम नहीं है. उनके पास चाबी नहीं है. डीजीजीआई के अफसरों ने चाबी बनवाई. जब उसे खोला गया तो नीचे जाने के लिए एक संकरी सी सीढ़ी दिखी थी. कुछ ही देर बाद टीम एक बंकर में थी.
100-100 ग्राम सोने के बिस्कुट
डीजीजीआई की टीम जब बाथरूम पहुंची तो एक अफसर ने पीछे झांक कर देखा तो वहां नीले रंग के कई ड्रम दिखे थे. इसकी छानबीन करने पर उससे बोरे बरामद किए गए. इन बोरों में 100-100 ग्राम के सोने के बिस्कुट रखे हुए थे. कुछ बोरों में कैश भी रखे हुए थे. इसे इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने से डीजीजीआई की टीम भी हतप्रभ थी.
.
Tags: Kanpur news, Piyush Jain IT Raid
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष