होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /झारखंड का लड़का, बिहार की लड़की और कानपुर थाने में हुई शादी, जानें मंत्रों से पहले की पूरी कहानी

झारखंड का लड़का, बिहार की लड़की और कानपुर थाने में हुई शादी, जानें मंत्रों से पहले की पूरी कहानी

Kanpur News: कहते हैं रिश्ते ऊपर वाला बनाता है. लेकिन कभी-कभी यह रिश्ते पुलिस भी बना देती है. जी हां ,कानपुर में भी एक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह

कानपुर: कहते हैं रिश्ते ऊपर वाला बनाता है, लेकिन कभी-कभी यह रिश्ते पुलिस भी बना देती है. जी हां, कानपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने युवक और युवती की शादी करा दी है. थाने में आचार्य को बुलाकर वेद मंत्रों के साथ दोनों की शादी कराई गई है. यह शादी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामला कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र चौबेपुर का है. जहां समाधान दिवस पर शादी ना होने की शिकायत करने युवती पहुंची थी. युवती कि इस समस्या का समाधान थाना अध्यक्ष ने थाने में ही करा दिया. आपको बता दें कि युवक और युवती बीते एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन लड़के का पिता व लड़की का भाई शादी का विरोध कर रहे थे. जिस वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. वहीं, चौबेपुर थाना दिवस पर दोनों की शिकायत करने युवती पहुंची थी, ऐसे में थाना अध्यक्ष ने दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर थाने पर ही दोनों की शादी करा दी.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

झारखंड का लड़का-बिहार की लड़की
थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश पांडे ने बताया कि लड़की बिहार की रहने वाली है. लड़की का नाम सरस्वती है, जबकि लड़का झारखंड का रहने वाला है, जिसका नाम शंकर है. इन दोनों को एक दूसरे से प्यार था. लेकिन परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. युवती की शिकायत पर उन्होंने शंकर को बुलाया था. शंकर से जब शादी के लिए पूछा गया तो उसने अपनी सहमति जता दी. जिसके बाद थाने पर ही शादी की व्यवस्था कर दी गई. दोनों के परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी करा दी गई.

भट्‌ठे से शुरू हुई प्रेम कहानी
वहीं, शादी के बाद शंकर और सरस्वती बेहद खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद दिया. आपको बता दें वह दोनों क्षेत्र के ही एक भट्टे में काम करते थे, जहां पर दोनों की मुलाकात हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

Tags: Kanpur news, Marriage, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें