Kanpur: किरायेदारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
कानपुर. यूपी के कानपुर की होनहार कमिश्नरेट पुलिस का एक और नया कारनामा सामने आया है. इस बार पुलिस ने जो कारनामा किया है उसे सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल, सीसामऊ पुलिस किरायेदारों से मकान खाली करवाने गई थी. आरोप है कि न कोर्ट, न कचहरी फैसला ऑन द स्पॉट की नीति अपनाते हुए पुलिस ने किरायेदारों पर थर्ड डिग्री देना शुरू कर दिया. बच्चों, महिलाओं और बड़ों के साथ दरिंदगी करते हुए सभी के साथ मारपीट की. गुस्साई पुलिस ने यह भी नहीं देखा कि जिनके साथ वह मारपीट कर रही है उसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. यह हम नहीं, बल्कि एक 7 साल का मासूम पुलिस की इस दरिंदगी की आंखों देखी बयां कर रहा है. यहां तक कि उस बच्चे का यह भी कहना था कि पुलिस ने मारपीट करने के साथ-साथ घर के लोगों को पेशाब पिलाने की भी घिनौनी हरकत की बात कही है.
किरायेदारों का आरोप है कि मकान खाली करवाने को लेकर पहले से कोर्ट या पुलिस के द्वारा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया था. बल्कि जब पुलिस खुद मकान खाली करवाने के लिए आई तो किराएदारों ने उनसे 2 दिन का समय मांगा. लेकिन पुलिस है तो रौब तो होगा ही. लिहाजा वर्दी का खौफ बच्चों और महिलाओं पर जमकर उतारा.
उधर जब इस घटना की सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव करते हुए करीब 4 घंटे तक जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी खानापूर्ति करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस बार जो आरोप लगे हैं उससे पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है. पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद भी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. लिहाजा अब देखना होगा कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होती है यह नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Kanpur Police